News In Short, Rescue, Job Fair,
युवा दिवस 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार
राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी प्रदेश के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होंगे। युवा दिवस पर प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं, पंचायतों, आश्रम शालाओं में प्रातः 9 बजे से 10ः30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम होंगे।
डाकघर का हर घर खाता अभियान शुरू
डाक विभाग लघु बचत योजनाओं से आमजन को परिचित कराने के लिए हर घर खाता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत गृहणी, कामगार, व्यवसायी, दैनिक वेतन भोगी, विद्यार्थियों एवं आमजन के पीपीएफ खाते, नागरिकों के बचत खाते, आवर्ती खाते एवं सावधि खाते खोले जा रहे है। आमजन से हर घर खाता अभियान के तहत डाकघर की आकर्षक योजनाओं का लाभ खाता लेने की अपील की है। इनमें उच्च व्याज दर वाली डाक विभाग की जनकल्याणकारी बचत योजनायें शामिल है।
डाकघर आवर्ती जमा योजना - मात्र 1450/- प्रति माह जमा कर 5 वर्ष उपरांत लखपति (ब्याज दर - 5.8 प्रतिशत) बना जा सकता है। बचत बैंक मात्र 500 रूपये से खुलवाकर चेकबुक एटीएम, ऑनलाईन बैकिंग सुविधा (ब्याज दर 4 प्रतिशत) ली जा सकती है। 1,2,3 एवं 5 वर्षीय टाईम डिपॉजिट (ब्याज दर - 5.5 से 6.7 प्रतिशत) योजना भी है जिसके लिए न्यूनतम 1000 प्रतिमाह एवं अधिकतम कोई सीमा नहीं रखी गई है।
5 वर्षीय मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) (ब्याज दर - 6.6 प्रतिशत) न्यूनतम 1000 रुपए एवं अधिकतम सीमा 4.5 लाख एकल खाते हेतु, 9.0 लाख ज्वांइट खाते हेतु योजना भी संचालित है। सीनियर सिटीजन एवं रिटायर्ड कर्मचारियों हेतु 5 वर्षीय सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (ब्याज दर 7.6 प्रतिशत) मिनिमम डिपॉजिट राशि 1000 रुपये अधिकतम 15 लाख भी लोकप्रिय है, जिसमें ब्याज की।
वापसी त्रैमासिक स्तर पर होती है, 21 वर्षीय सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज योजना ब्याज दर - 7.6 प्रतिशत के लिए खाता खोलने की राशि मात्र 250 रुपये है। आयकर 80 सी की इस योजना में अधिकतम 1.5 लाख प्रतिवर्ष तथा जमा अवधि 15 वर्ष है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 250 रूपये से नागरिक प्रीमियम खाता खुलवा सकते है। फ्री डोर स्टेप सर्विस/असीमित जमा निकासी की सुविधा भी दी गई है। डाकघर में मात्र 299 एवं 399 रुपये में 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराया जा सकता है।
इस प्रकार डाक विभाग एवं भारत सरकार के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल की गई हैं, जिसके तहत 299 एव 399 रुपये प्रतिवर्ष की मामूली दर पर दुर्घटना बीमा के तहत ग्रुप एक्सीडेंट पॉलिसी जारी की जाती हैं।
इस पॉलिसी में बीमा धारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर क्लेम से लेकर अस्पताल के इलाज के लिए तुरंत राशि उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होना या लकवा होने पर 10 लाख तक का क्लेम किया जा सकता हैं।
दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती होने पर ईलाज खर्च के लिए 60 हजार और ओपीडी इलाज के 30 हजार रूपये दिये जाएँगें। इस प्रकार 10 लाख के दुर्घटना बीमा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल की गई हैं।
संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख तक ऋण
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, द्वारा संत रविदास स्वरोजगार योजना संचालित है। योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र आवेदक जो स्वयं का व्यवसाय करना चाहते है। वे आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत विनिर्माण इकाई के लिए 01 लाख से 50 लाख तक परियोजना लागत तथा सेवा सर्विस इकाई व्यवसाय के लिए 01 लाख से अधिकतम 25 लाख रूपये तक परियोजना लागत होगी।
इसी प्रकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत स्वरोजगार के लिये राशि 10 हजार से 01 लाख रूपये तक होगी। साथ ही आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से संपर्क कर सकते है।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन से होगा पशुधन में गुणात्मक सुधार
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना में पशुधन विकास के माध्यम से पशुधन पालकों और किसानों विशेष रूप से छोटे पशुपालकों के पोषण और जीवन स्तर में सुधार करने के उददेश्य से पशुधन क्षेत्र के विकास के लिए राष्ट्रीय पशुधन योजना बनाई गई है। राष्ट्रीय पशुधन येजना में व्यापक रूप से पशुधन उत्पादन और मात्रात्मक और गुणात्मक सुधार सुनिश्चित करना है। साथ ही सभी हितधारकों की क्षमता निर्माण को कवर करना है।
मिशन के प्रमुख कार्य आहार और चारे और उपलब्धता के अंतर को कम करना, स्वदेशी नस्लों का संरक्षण और सुधार करना, भूमिहीन छोटे सीमान किसानों के लिए आजीविका के अवसरों में वृद्धि करना और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बेहतर पशु उत्पाद उपलब्ध कराना।
योजना में पशुपालकों का समग्र सामाजिक, आर्थिक उत्थान करना नियत है। इस योजना के 4 उप मिशन बनाए गए हैं। योजना में उप मिशन, पशुधन विकास संबंधी, पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुअर विकास संबंधी उप मिशन, चारा, आहार विकास संबंधी,कौशल विकास, प्रायोगिकी हस्तांतरण और विस्तार संबंधी उप मिशन तैयार किए गए है।
रोजगार मेला 11 जनवरी को
जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा अधिकाधिक शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को वैतनिक रोजगार में स्थापित कराने के लिए 11 जनवरी को मंगल भवन प्रांगण, जैसीनगर में विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा हैं। रोजगार मेले में देश व प्रदेश की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जायेगा।
मेले मे उपस्थित होने वाली कंपनियों में डिस्टिल एजुकेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी ,भोपाल , पीतमपुर, वेलफेयर इंडिया लि.अंजर कच्छ गुजरात, एआर मैनेजमेंट बावला अहमदाबाद, गेनुअल ऑर्गेनिक सागर दमोह अशोकनगर, अकुल मैनपावर कंसल्टेंन्सी प्रा.लि.टपूकड़ा भिवाड़ी ,अलवर, राजस्थान, सोनाटा फाइनेंस प्रा.लि. जबलपुर ,सागर, एजी एंटरप्राइजेज मैनपावर मानेसर, वैष्णवी मेनपावर सर्विस, आइसेक्ट साल्युशन, भोपाल, म.प्र., रिलॉयबल फास्ट प्रा.लि., अहमदाबाद, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लि. भोपाल ,एक्सीलेन्ट एडोन, भिवाड़ी, राजस्थान, स्क्वाड सिक्योरिटी एण्ड एलाइड सर्विसेज ऑल इंडिया, नवभारत फर्टिलाइजर प्रा.लि., ऑल.म.प्र. वर्धमान यार्न टेक्सटाइल प्रा. लि. मंडीदीप भोपाल, जस्ट डायल प्रा.लि. भोपाल, ग्रोफास्ट डायमंड प्रा. लि. दमोह, सागर, ललितपुर, गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा.लि. सागर, शिव शक्ति बायोटैक प्राइवेट लि. भोपाल, म.प्र. बालाजी इंटरप्राइजेज भोपाल, इंदौर इत्यादि ।
विभिन्न रिक्त पद आटोमोटिव, हेल्पर, हेल्पर, तकनीशियन, सेल्समैन, ऑपरेटर, बिजनेस रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, टेक्नीशियन हेल्पर, मैकेनिकल, तकनीशियन/ हेल्पर,मैनेजर, तकनीशियन सहायक, गार्ड, डायरेक्टर मार्केटिग, सेल्स, मशीन ऑपरेटर, बीडीएम, सेल्समैन, एग्रीकल्चर फील्ड आफीसर, मैनपावर सर्विसेज विभिन्न प्रकार के पद शामिल है।
धान उपार्जन केंद्र हुआ ब्लैक लिस्टेड
कलेक्टर ने धान उपार्जन के लिए संचालित हरे राम स्व सहायता समूह बरखेड़ा को अनियमितताओं के कारण तत्काल बंद का आदेश दिया दिया है ।केंद्र को भविष्य के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है ।
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्र हरे राम स्व- सहायता समूह, बरखेड़ा उपार्जन केंद्र की 6 जनवरी को जांच की गई। जांच में धान उपार्जन केन्द्र पर खरीदी मात्रा से 1644.40 क्विटल अधिक धान पाई जाना, अमानक स्तर की धान की खरीदी किया जाना, सिले हुये एवं टेग लगी बोरियों में शासन द्वारा निर्धारित माप के अनुसार वजन नहीं पाया जाना एवं बारदाने की गणना का मिलान सही नहीं पाया जाना आदि अनियमितताएं पाई गई थी।
उत्तर वन मंडल के परिक्षेत्र बांदरी के अंतर्गत बीट आराटीला में वन एवं राजस्व क्षेत्र की सीमा के नजदीक एक नर तेन्दुए के फंदे में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी । परिक्षेत्र अधिकारी बांदरी वी.एन. सोलंकी के द्वारा तेन्दुए के फंसे होने की सूचना उपवन मंडल अधिकारी हेंमत यादव को दी गई। मौका स्थल पर दोनों अधिकारियों के निरीक्षण में पाया गया कि तेन्दुआ तार के फंदे में फंसा हुआ है। मौके पर स्थिति को देखते हुये तेंदुए को बेहोश कर निकालने का निर्णय लिया गया।
वनमंडल अधिकारी डी.एस. डोडवे के द्वारा मुकुदपुर जू रीवा से डॉ. तोमर को रेस्क्यू के लिया बुलाया गया था। बचाव दल मौका स्थल पर रात्रि लगभग 7 बजे पहुंची। जहां विषेषज्ञों द्वारा तेन्दुए को बेहोश कर फंदे से निकाला गया। उसके पश्चात स्वस्थ्य परीक्षण कर उसे विचरण हेतु नौरादेही अभ्यारण में रात्रि लगभग 2 बजे छोड़ा गया। क्षेत्र के स्वान दस्ता द्वारा तलाश किया जा रहा है, जिससे तार लगाने वाले अपराधी का पता चल सके।
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र हेतु साक्षात्कार संपन्न ’
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आज चतुर्थ दिवस साक्षात्कार संपन्न हुए। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2022 के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र की जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया हेतु सागर एसडीएम श्रीमति सपना त्रिपाठी की अध्यक्षता में आमंत्रित प्रतिभागियों के साक्षात्कार शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सागर के सभागार में हुए।
कलेक्टर ने साक्षात्कार प्रक्रिया के समय उपस्थित होकर विद्यार्थीयों से मिले व पूर्ण प्रक्रिया का विश्लेषण किया। आशय जैन ( सुशासन संस्थान, भोपाल) ने संपूर्ण साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी से अवगत कराया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours