Smart City, Beautification,


सागर वॉच/
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शहर सौन्दर्यीकरण और दीवार चित्रांकन  का कार्य भी सर्वेक्षण का महत्वपूर्ण घटक है
। इसके चलते शहर की ऐसी सार्वजनिक दीवारें जो देखने में धुंधली दिखती हैं उन दीवारों पर बाल पेंटिंग कराकर उन्हें सुंदर और स्वच्छ बनाना है।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने सभी जोन प्रभारियों और इंजीनियरों को ऐसी दीवारों को चिन्हित कर उन पर बाल पेंटिंग करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य की निगरानी सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत द्वारा की जा रही है

सहायक आयुक्त ने नागरिकों से अपील की गई है कि  जिन दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराई जा रही है उन पर किसी भी प्रकार का पोस्टर पंपलेट या लिखाई  कर गंदा न करें दीवारों को गन्दा करने वाले लोगों के विरुद्ध  संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी 

शुक्रवार को सहायक आयुक्त राजेशसिंह राजपूत द्वारा शाम के समय  मोती नगर ओवर ब्रिज के आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर धूल मिट्टी के ढेर एवं गंदगी पाए जाने पर संबंधित जोन प्रभारी कुलदीप बाल्मीकि को नोटिस देकर हिदायत दी गई। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours