News In Short, Sagar Watch, Sagar News

मुख्यमंत्री सेवा योजना के तहत 17 सितंबर से लगेंगे शिविर

सागर वॉच।
  किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने  सागर एवं भोपाल जिलों में समर्थन मूल्य क्रय पोर्टल को ग्रीष्म कालीन मूंग के सत्यापन की निर्धारित तिथि में सत्यापन कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में सत्यापन हेतु 3 दिनों के लिए पोर्टल खोलने के निर्देश दिए हैं।

संचालनालय किसान कल्याण एवं कृषि विकास मप्र द्वारा राज्य सूचना केन्द्र के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक अब्राहम वर्गीस को भेजे गये पत्र में पोर्टल खोलने जाने के लिए निर्देश के साथ कहा गया है कि जिला सागर एवं भोपाल में मूंग फसल के पंजीकृत कृषक एवं रकबा सत्यापन हेतु तीन दिवस पोर्टल खोला जाए। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस निर्णय के लिए मप्र शासन द्वारा अनुमति दी गई है।

जिले में अब तक 1286 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 1286 मि.मी. औसत बारिष दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक केसली केन्द्र पर सर्वाधिक 1531.5 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक 
सागर केन्द्र में 1151.8 मि.मी., 
जैसीनगर में 1504.1 मि.मी., 
राहतगढ में 1419 मि.मी., 
बीना में 1521 मि.मी., 
खुरई में 1217 मि.मी, 
मालथौन में 1148.1 मि.मी., 
बण्डा में 914.3 मि.मी, 
शाहगढ में 873.1 मि.मी, 
गढ़ाकोटा में 1254.8 मि.मी, 
रहली में 1448 मि.मी., 
देवरी में 1448.9  मि.मी. तथा 
केसली में 1531.5 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। 

मुख्यमंत्री सेवा योजना के तहत 17 सितंबर से लगेंगे शिविर

प्रदेश  के राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने महाकवि पद्यमाकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के पदाधिकारियों तथा ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री सेवा योजना के तहत 17 सितंबर से शिविर  लगाकर  विभिन्न हितग्राही मूलक योजना का लाभ दिये जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 

उन्होने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ मिले। ये शिविर अलग- अलग तारीखों में 31 अक्टूबर तक प्रत्येक पंचायत और नगरीय निकायों में आयोजित किये जा रहे है।

कार्यक्रम में बताया गया कि शिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना उनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन,  वर्ष से अधिक आयु के बहु विकलांग, भौतिक दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन एवं संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आधार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंक के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड (कॉमर्शियल बैंक के माध्यम से) प्रदाय किए जायेंगे
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

1 comments so far,Add yours

  1. This feature enhances an already unique experience of thecasinosource.com stay supplier video games. Furthermore, there are different types of|several types of|various varieties of} machine classes in slot video games with each machine having its personal limit of maximum stake. The maximum prize cash from these machines varies from country to country. But what makes these video games so attractive is the themes they offer.

    जवाब देंहटाएं