Road Construction, ministry


सागर वॉच ।
भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 8 सड़कों के प्रस्ताव पर प्राथमिकता से विचार करने का आश्वासन दिया है। 

गौरतलब है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की 8 सड़कों का निर्माण सीआरआईएफ निधि से कराये जाने का अनुरोध स्थानीय विधायक ने  केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से किया था। जिस पर श्री गडकरी ने पत्र के द्वारा सूचित किया है कि सीआरआईएफ अधिनियम के तहत जारी दिशा 
निर्देश/ मानदंडों के तहत मंत्रालय के संबंधित अधिकारी को आपके प्रस्ताव पर प्राथमिकता से विचार करने के लिए राज्य सरकार को अग्रेषित करने के निर्देश दिये गए हैं। 

गत् जुलाई माह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से खुरई विधानसभा क्षेत्र की खुरई पठारी मार्ग का उन्नयन, खुरई-रजवांस मार्ग (गोलनी)- नारधा- दुगाहा- झोलसी- बेसरा किशनगढ़ मार्ग, राहतगढ़- खुरई- खिमलासा- मालथौन मार्ग, सिलोधा- चांदपुर- बधैया- खाडाखेड़ी- ऐचनवारा- बरोदिया नौनागिर मार्ग, एनएच-26 का छूटा हुआ मार्ग (बांदरी), एनएच-26 का छूटा हुआ मार्ग (रजवांस), एनएच-26ए के छूटे हुए भाग (खुरई टाउन पोर्सन मार्ग), एनएच-26 का छूटा हुआ मार्ग (बरोदिया) निर्माण सीआरआईएफ निधि से कराने का अनुरोध किया था। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours