News In Short- 23 Aug 2022-जिले में वर्षा का आंकड़ा पहुंचा एक हजार के पार
सागर वॉच / 23 Aug 2022
सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 1097 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के लेखा-जोखा के अनुसार एक जून से आज तक जैसीनगर केन्द्र पर सर्वाधिक 1292.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक
- सागर केन्द्र में 999.1 मि.मी.,
- जैसीनगर में 1292.3 मि.मी.,
- राहतगढ में 1233 मि.मी.,
- बीना में 1288.2 मि.मी.,
- खुरई में 1097.3 मि.मी,
- मालथौन में 1024.6 मि.मी.,
- बण्डा में 811.3 मि.मी,
- शाहगढ में 754 मि.मी,
- गढ़ाकोटा में 1041.8 मि.मी,
- रहली में 1238.3 मि.मी.,
- देवरी में 1110.1 मि.मी. तथा
- केसली में 1271.19 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पंचायतों की प्राथमिकता होगी शासकीय भवनों का नवीनीकरण
सागर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र की हर एक शासकीय इमारत का नवीनीकरण का कार्य कराना जिला पंचायत की प्राथमिकता में है। ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि है, जिसका उपयोग अब बच्चों के लिए खेल मैदान बनाने में होगा,साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मुक्तिधाम की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है,कई स्थानों पर मुक्तिधाम बने हैं, लेकिन वह व्यवस्थित नहीं है।
पुलिस के आवासों का हुआ लोकार्पण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भोपाल से वर्चुअल ऑनलाइन सागर में नवनिर्मित थाना भवन सनोधा एवं महाराजपुर तथा राजघाट रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 के पास पुलिस कर्मियों के नवनिर्मित 60 आवासो का उदघाटन किया गया। सागर में हुए कार्यक्रम स्थल पर सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र मोकलपुर, महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, गौरव सिरोठिया एवं पुलिस परिवार सदस्य उपस्थित रहे।
सहकारिता को बढ़ावा देने होगी नयी योजना तैयार
कलेक्टर ने कहा कि सहकारिता को प्रोत्साहन देने के लिए ग्रामीण परिवहन खनिज पर्यटन, एवं सेवा क्षेत्र, स्वास्थ्य सहित अन्य नए क्षेत्रों में सहकारिता को प्रोत्साहन देने की नई योजना तैयार की जा रही है। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण औद्योगिक सहकारी समिति का गठन किया जाना प्रस्तावित है तथा कृषि प्रसंस्करण के क्षेत्र में भी नवीन सहकारी समितियों की निर्माण को प्रोत्साहन दिया जायेगा ।
विभाग तीन दिन में बताएं कितने पद हैं रिक्त
जिले के समस्त विभाग रोस्टर के मान से अपने-अपने विभागों में खाली रिक्त पदों की जानकारी तीन दिवस में प्रस्तुत करें, प्रस्तुत न करने पर संबंधित जिला अधिकारी का वेतन आहरित ना किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर ने दिए । कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि निर्वाचन में अन्य देयकां का भुगतान भी सात दिवस में करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगी समस्त कार्यों जिसमें की पेट्रोल पंप, होटल टेंट वाहनों के भुगतान भी सात दिवस में करें।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours