News In Short-25 July 2022- महापौर-पार्षद ने तीन माह में शपथ नहीं तो पद खाली माना जायेगा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को उनके जिले के नगरपालिक निगम के निर्वाचित महापौर और पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए अधिकृत किया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को महापौर एवं पार्षदों के प्रथम सम्मिलन में प्रावधान अनुसार शपथ ग्रहण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह के मुताबिक संभागीय आयुक्त की अनुमति के बगैर यदि कोई महापौर या पार्षद अपने निर्वाचन के दिनांक से 3 माह के भीतर शपथ नहीं लेता है तो उसका स्थान स्वमेव ही रिक्त हुआ समझा जाएगा।
किसान समय पर बिजली बिल अदा करें -गोपाल भार्गव
किसान भी हर संभव प्रयास करें और समय पर बिजली बिलों को अदा करें यह नसीहत मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में ऊर्जा विभाग एवं एनटीपीसी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित के दौरान दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रति वर्ष बिजली पर 22 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी देकर किसानों के लिए बिजली उपलब्ध करा रही है। जिससे सिंचाई में कोई्र दिक्कत न हो।
गुणवत्ता हीन निर्माण करने वाले ठेकेदारों का भुगतान रोकें-शैलेन्द्र जैन
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने नए आरटीओ के पास लगभग 7 एकड़ में बन रहे नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नया बस स्टैंड शहर का सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड होगा जिसमें लगभग 92 बसों का ठहराव एक साथ हो सकेगा, चालक-परिचालक के लिए यहां पर रुकने के लिए अलग से व्यवस्था होगी, उल्लेखनीय है कि शहर में दो नए बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं एक भोपाल रोड स्थित है और दूसरा नए आरटीओ के पास है,इनकी संयुक्त लागत लगभग 23 करोड रुपए हैं दोनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और मार्च 2023 तक दोनों बस स्टैंड पूर्ण होकर जनता के लिए समर्पित हो जाएंगे।
विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि नवनिर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन कमियां उजागर होने लगी हैं इसकी जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने अधिकारियों के साथ भवन का निरीक्षण किया भवन में दीवारों पर अनेकों दरारें आ गई हैं और सीपेज से भवन में सीलन आ रही है, जगह जगह दीवारों का प्लास्टर गिर रहा है उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ठेकेदार का शेष भुगतान पूर्णता रोक दिया जाए।
महिला संगठन ने किया रूद्र अभिषेक
सागर। श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के महिला संगठन स्वर्णकार नारी शक्ति मंच के तत्वाधान में सोमवार श्रवण मास के शुभ अवसर पर समाज की सैकड़ों महिलाओं ने सागर जिले में पर्याप्त वर्षा हेतु रूद्र अभिषेक एवम रूद्री निमार्ण का धार्मिक आयोजन समाज के देव धनुष धारी मन्दिर चकराघाट पर आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से रोली सोनी, वर्षा सोनी, मधु सोनी, नैनसी सोनी, रक्षा सोनी , डाली सोनी, साधना सोनी, लाली सोनी, गीता सोनी, अलका सोनी, नीलम सोनी, अलका आर्य, रजनी सोनी, तारा सोनी, ज्योति सोनी ने अपना विशेष योगदान प्रदान किया।
मकरोनिया के निर्दलीय पार्षद ने थामा भाजपा का दामन
सागर। नरयावली विधायक के समक्ष आज मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्र. 11 वृंदावन वार्ड से नव निर्वाचित निर्दलीय पार्षद किरन सोनू यादव द्वारा आज अपने समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर विधायक द्वारा नव निर्वाचित पार्षद किरन सोनू यादव का फूलमाला एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया। नव निर्वाचित पार्षद किरन सोनू यादव ने बताया कि भाजपा की नीति रीति, सिद्धांतो से प्रभावित होकर आज भाजपा परिवार में अपने समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा परिवार में शामिल हुये।
मकरोनिया चैप्टर लगाएगा नेत्र शिविर
सागर। भारतीय जैन संघटना मकरोनिया चैप्टर की मासिक बैठक णमोकार मंत्र के साथ शुरू की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव सुकमाल जैन नैनधरा एवं मकरोनिया चैप्टर के अध्यक्ष कमलेश चौधरी के द्वारा की गई। जिसमें निम्न विषयों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए.
3 अगस्त 2022,बुधवार को नेत्र शिविर, वृक्षारोपण एवं तीर्थ वंदना का कार्यक्रम ,15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं भारतीय जैन संघटना के संस्थापक आदरणीय श्रीमान शांतिलाल जी मुत्था जी के जन्म दिन के अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया जायेगा
28 अगस्त 22 को *स्वास्थ्य शिविर का आयोजन* किया जाएगा जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा चेस्ट, श्वास रोग, नेत्र विशेषज्ञ, डेंटिस्ट, पैथोलॉजिस्ट द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जावेगा.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours