Counting Day- आज मिलेगा सागर को नया महापौर


Counting Day- आज मिलेगा सागर को नया महापौर

सागर वॉच
। 
सागर नगर निगम के 9 और रहली, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगरीय निकायों के 459 वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतगणना के जरिए होगा। जिले में विगत 6 जुलाई को हुए पहले चरण के नगरीय निकाय के चुनाव के बाद ईवीएम से वोटों की गिनती 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी।  रहली नगर पालिका परिषद के 15 वार्ड पार्षदों के लिए 50 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। रहली के आई.टी.आई. में वोटों की गिनती होगी।


सागर नगर निगम के महापौर के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जबकि 48 वार्डों के पार्षदों के लिए 208 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ है। इनकी किस्मत का फैसला भी मतगणना से होगा। शाहपुर नगर परिषद में 14, बिलहरा नगर परिषद के लिए 15 में से 2 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 13 और सुरखी नगर परिषद के 15 वार्डों में से 3 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 12 वार्ड पार्षदों का निर्णय भी मतगणना द्वारा होगा।

मतगणना के पूर्व सबसे पहले सुबह 8 बजे प्रेक्षक निसार अहमद एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला जायेगा। फिर कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को मतगणना कक्षों तक लाया जायेगा। मतगणना में सुबह 9 बजे से सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जायेगी, उसके बाद ईवीएम से वोटों की जायेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के अनुसार नगर निगम सागर के महापौर एवं पार्षदों की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल विभाग के भू-तल पर चार कक्ष में कराई जाएगी। जबकि नगर पालिका परिषद सुरखी, बिलहरा, मकरोनिया, शाहपुर की मतगणना मैकेनिकल विभाग के प्रथम तल पर अलग-अलग एक-एक कक्षों में कराई जाएगी। प्रत्येक कक्ष में प्रत्याशी एवं प्रत्याशी अभिकर्ता अलग-अलग द्वार से प्रवेष कर सकेंगे। जो कि बगैर मोबाईल फोन के प्रवेष करेंगे। मतगणना स्थल पर अभिकर्ताओं के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।


कहां कितने चक्र 

सागर नगर निगम की मतगणना में कम से कम तीन व अधिकतम 11 चक्र की मतगणना होगी, जो कि वार्ड के मतदाताओं के हिसाब से होगी। सबसे अधिक राउंड वार्ड क्रमांक-22 में 11 राउंड होंगे। जबकि वार्ड क्रमांक 5 में 9 चक्र  में मतगणना संपन्न होगी। 

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 46 में 8 चक्र में मतगणना पूरी होगी। वार्ड क्रमांक 4, 17, 20, 23, 25, 39, 47 एवं 67 में 7-7 राउंड में मतगणना होगी।  वार्ड क्रमांक 12, 14, 18, 19, 35, 45 एवं वार्ड क्रमांक 48 में 6-6 चक्र में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। वार्ड क्रमांक-2, 10, 28 एवं 41 में सबसे कम 3-3 चक्र में मतगणना होगी। नगर निगम की मतगणना के कार्य में 192 कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका परिषद की मतगणना 2 से 5 चक्र और रहली नगरीय पालिका परिषद के वार्डों की मतगणना 3 चक्र में होगी। मकरानिया-रहली में 100-100 कर्मचारी मतगणना करायेंगे। शाहपुर नगर परिषद के 13 वार्डों की मतगणना एक चक्र में, बिलहरा नगर परिषद के 15 वार्डों की मतगणना एक चक्र (वार्ड क्रं. 1 व 7 में 2-2 राउंड) तथा सुरखी नगर परिषद के 12 वार्डों की मतगणना एक चक्र (वार्ड क्रं. 15 में 2 चक्र) में संपन्न होगी। शाहपुर की मतगणना के लिए 54 और बिलहरा व सुरखी नगर परिषद की मतगणना के लिए 51-51 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।  

मतगणना स्थल पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। पुलिस प्रशासन के द्वारा त्रि-स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी, प्रत्याशी के अभिकर्ता, अधिकारी कर्मचारियों एवं जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए पहचान पत्र के अलावा किसी भी व्यक्ति का मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार सागर-छतरपुर रोड पर स्थापित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी उक्त व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्तियों का प्रवेश एवं रुकना प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने बताया कि समस्त प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ताओं के लिए कक्ष के हिसाब से परिचय पत्र जारी किए गए है, जो कि अलग-अलग रंगों के है। इसी प्रकार मतगणना स्थल पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए मीडिया केंद्र  बनाया गया है, जिसके लिए उन्हें मीडिया पास जारी किया जा चुका है। वे भी इस मीडिया पास के साथ मीडिया सेंटर तक पहुंचेंगे। उनको जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतगणना कक्ष के प्रवेश द्वार से अवलोकन कराया जाएगा। मतगणना भवन एवं परिसर में समस्त व्यक्तियों के लिए मोबाईल फोन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश  के मुताबिक केवल मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जा सकेंगे। मीडिया कर्मियों को मतगणना हाल (कक्ष) में मोबाइल, कैमरा, वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours