Election Updates-निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर तीन की सेवाएं समाप्त, चार निलंबित

Election Updates-निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर तीन की सेवाएं समाप्त, चार निलंबित

सागर वॉच
 सागर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के निर्वाचन की प्रथम चरण में मतदान दल के प्रशिक्षण मैं अनुपस्थित रहने पर तीन कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति करने के निर्देश, चार कर्मचारियों को निलंबित करने एवं 6 विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए हैं ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने एवं अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई करते हुए  निर्वाचित पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में मतदान दल के  प्रशिक्षण में सौरभ जैन संविदा लेखापाल जनपद शिक्षा केंद्र सागर ,  आलिया नाज संविदा शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसूरियाई जैसीनगर एवं हेमंत रैकवार डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने  शारदा कलासिया नगर पालिका परिषद मकरोनिया ,श्री बाई अहिरवार नगर पालिका परिषद मकरोनिया एवं नेपाल कोल कार्यालय सहायक नियंत्रक नापतोल विभाग, चंद्र देव चौबे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कोलुआ संकुल केंद्र पराश्री कला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने इसी  प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरी निकाय निर्वाचन 2022 के प्रारंभ में जारी आदेश में कहा गया था कि समस्त विभाग प्रमुखों से जानकारी चाही गई थी कि अपने-अपने विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों जोकि गंभीर बीमारी से पीड़ित है दिव्यांग है या गर्भवती है या जिन कर्मचारियों के बच्चे 1 वर्ष से छोटे हैं ,उनकी सूची तत्काल स्थानीय निर्वाचन कार्यालय मैं प्रेषित की जाए

यह जानकारी प्रस्तुत ना करने पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर ,शासकीय पॉलिटेक्निक खुरई ,महिला विद्यालय सागर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सागर, मध्य प्रदेश लार्जेस्ट एवं वेयरहाउस सागर एवं मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी सागर के विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं जिसमें  की आपके द्वारा जानकारी ना भेजने जाने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बढ़ती गई है और निर्वाचन का कार्य लंबित हुआ है 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि निर्वाचन से समस्त जुड़े हुए कार्यों को समय सीमा में ना करने पर यह कार्रवाई की गई है ,उन्होंने समस्त अधिकारी कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वह अपने अपने दायित्वों को जो कि स्थानीय निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिए गए हैं समय पर पूर्ण करें

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours