News In Short-03 Mar 22- ... तोडना होगी एलिवेटेड कोरिडोर के लिए बनी कच्ची सड़क


NEWS IN SHORT
/
 ख़बरें संक्षेप में

सागर वॉच 03 मार्च 2022
दस हज़ार रूपए का मिलावटी पनीर जब्त

दस हज़ार रूपए का मिलावटी पनीर जब्त 

↺ जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में गुरुवार को मोती नगर वार्ड लिंक रोड में अशोक जैन पनीर वाले दुकान पर कार्यवाही की गई। जिसमें 50 किलो पनीर जब्त किया गया। प्रारंभिक जांच में मिलावट युक्त पनीर पाया गया। जिसको जब्त  कर नष्ट किया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस पनीर की कीमत लगभग 10,000 से अधिक है।

NEWS IN SHORT / ख़बरें संक्षेप में सागर वॉच / एक मार्च 2022

↺ कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना और एलिवेटेड कोरिडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जून तक मानसून से पहले ही एलिवेटेड कोरिडोर निर्माण के लिए बनाई गई पहुँच मार्ग को तोडना होगा। इसके लिए कार्य और तेजी से लाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने लाखा बंजारा झील परियोजना का स्थल निरीक्षण कर झील में लगाई जाने वाली लाखा बंजारा की मूर्ति के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया। 

कलेक्टर ने कहा कि मूर्ति ऐसे स्थल पर लगाई जाए कि झील के चारों ओर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र से उसे स्पष्ट देखा जा सके। पाथ-वे के साथ झील में पत्थरों की पिचिंग के लिए मटेरियल, लेबर और मशीनरी बढ़ाएं। झील का जो स्थल सूख चुका है उसको समतल करें। उन्होंने कहा कि जो शेष अनुपयोगी मटेरियल घास, सिल्ट, मिट्टी आदि झील में है उन्हें मशीनों से तेजी से झील से बाहर करें। 

विधायक ने की दस मुख्य सड़कों की डिजाइन की समीक्षा

विधायक ने की दस मुख्य सड़कों की डिजाइन की समीक्षा

↺ विधायक ने स्मार्ट रोड फेस-2 अंतर्गत चयनित कुल 10 मुख्य सड़कों की डिजाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि इन सड़कों का वाहन आवागमन की जगह आवश्यकता एवं स्थल उपलब्धता अनुसार ज्यादा रहे। इसके लिए ड्रेन आदि का निर्माण बिल्डिंग लाइन की ओर जगह न छोड़ते हुए करें। 
उन्होंने कहा कि पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। घरों एवं अन्य जगहों से बहकर आने वाले वर्षा जल की निकासी की भी उपयुक्त व्यवस्था हो ताकि जलभराव कहीं न हो। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर घाटों के सुधार की आवश्यकता है, वहाँ आवश्यकतानुसार कटिंग एवं फिलिंग कराकर प्रोफ़ाइल भी सुधारी जाए। सड़क की चौड़ाई के लिए अतिक्रमण या अन्य निर्माण जिन्हें विस्थापित किया जा सकता है, उन्हें भी चिन्हित कर हटाने का कार्य प्रारम्भ करें।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान निर्माण एजेंसी को पहले सभी सड़कों का सर्वे पूर्ण कराने । ताकि सड़क की कम्प्लीट प्रोफ़ाइल की जानकारी हो और निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार की रुकावट न आने पाए। सर्वे अनुसार ही ड्राइंग डिजाइन तैयार होना चाहिए। इस दौरान इंजीनियर्स फोरम के सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours