News In Short-11 Feb 2022-विवाह स्थल का पंजीयन कराया जाना अनिवार्य

नुक्कड़ नाटक ने बच्चों को बताई सफाई की अहमियत


News In Short : ख़बरें संक्षेप में 

सागर वॉच  : 11 फरवरी  2022

पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य समय सीमा में करें पूर्ण -कलेक्टर 

↺ जिला पंचायत की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि  सागर पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने  स्वच्छ भारत योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं ओडीएफ प्लस ग्रामों की प्रगति अति न्यून होने,प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के स्वीकृत आवासों में प्रथम किश्त जारी न होने पर पर अप्रसन्नता व्यक्त की।

इसी प्रकार मनरेगा योजनान्तर्गत अभियान चलाकर पूर्व वर्षो के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराकर सीसी जारी करने हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक  01 एवं 02 सागर को निर्देशित किया गया।
पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य समय सीमा में करें पूर्ण -कलेक्टर


बडे नालों में बहते कचरे को रोकने लगेंगीं स्क्रीनिंग जाली 
 
↺ निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल ने शुक्रवार को निरीक्षण में कहा किस्ट्रॉर्म वाटर निकासी तंत्र  के तहत बनाए जा रहे बडे नालों में बहते कचरे को रोकने व् उनकी सफाई के लिए स्क्रीनिंग जालियां लगाई जायेंगीं। इसके अलावा नाले में विभिन्न स्थानों पर रैम्प भी बनाए जाएं, जिससे मशीनें नाले में उतरकर सफाई कर सकें। 
झील में इंबैंकमेंट के साथ घाट निर्माण भी किया जाए



विवाह स्थल का पंजीयन कराया जाना अनिवार्य

↺ शासन द्वारा विवाह स्थल का पंजीयन कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसमें नगर निगम सीमान्तर्गत 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित होेने की क्षमता से अधिक समस्त स्थान जैसे होटल, सामुदायिक भवन,क्लब, बैक्वेंट हाल, धर्मशाला, आदि शामिल है।

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि निगम सीमान्तर्गत शहर के सभी विवाह स्थल संचालकों / मालिकों को पूर्व में  3 बार पंजीयन कराये जाने हेतु नोटिस जारी किये जा चुके है परंतु जिन  मैरिज गार्डन /विवाह स्थल द्वारा अभी तक पंजीयन नहीं कराया गया है अतः जिन मैरिज गार्डन / विवाह स्थल के संचालकों द्वारा अभी तक पंजीयन नहीं कराया है

ऐसे संचालक निगम कार्यालय की बाजार शाखा में संपर्क कर पंजीयन करा लें  अन्यथा की स्थिति ऐसे सभी शेष विवाह स्थलों को अनाधिकृत मैरिज गार्डन घोषित करते हुये अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
विवाह स्थल का पंजीयन कराया जाना अनिवार्य


संशोधन करने का अंतिम अवसर

↺ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा बारहवीं के परीक्षा आवेदन में संशोधन करने का अंतिम अवसर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यलयों के इच्छुक परीक्षार्थी 12 से 14 फरवरी 2022 तक नियत शुल्क के साथ संशोधन का आवेदन कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को फोटो, माध्यम और विषय संशोधन की सुविधा प्रदान की गई है। 14 फरवरी 2022 के बाद प्राप्त आवेदन और परीक्षा केंद्र पर किए गए विषय संशोधन मान्य नहीं किए जाएँगे।                               

नुक्कड़ नाटक ने बच्चों को बताई सफाई की अहमियत 

↺ मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर कलेक्टर द्वारा जिले को स्वच्छ बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा स्वच्छता संकल्प माह के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर सागर में क्लीन व ग्रीन सागर के लक्ष्य को लेकर स्वच्छ्ता की कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें मनीष बोहरे की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ

इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त सागर के प्रति जागरूकता हेतु मनोरंजन से भरपूर नाटक का प्रदर्शन हुआ जिसमें 400 विद्यार्थियों ने नाटक देखकर शहर को न करें मेला साथ रखें एक थैला की सीख ली साथ ही खुले में शौच मुक्त सागर , कचरा गाड़ी का प्रयोग करने आदि के प्रति जागरूकता की सीख भी ली।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours