Smart City Project-निर्माण स्थल पर हादसा हुआ तो निर्माण एजेंसी पर होगी सख्त कारवाई -कलेक्टर
सागर वॉच/ 17 जनवरी 2022/ कलेक्टर ने अधिकारीयों की साथ सोमवार को सागर स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया और सभी निर्माण स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को चेतावनी दी कि यदि निर्माण स्थल पर कोई हादसा हुआ तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दीनदयाल चौराहा से तिली तक बनने वाली स्मार्ट रोड-1 का निरीक्षण उन्होंने निर्देश दिए कि जहां-जहां निर्माण चल रहा है वहां पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करें और वृंदावन बाग की बावडी के किनारे पर भी सेफ्टी बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाएं।
इसी सिलसिले में उन्होंने कहा कि नाला टेपिंग लाइन से इस तरह जोडा जाए कि पूरा पानी तेज गति से निकल जाए और भविष्य में जलभराव की स्थिति न बने।लाखा बंजारा झील में हो रहे इंबैंकमेंट और पिचिंग का काम के निरीक्षण पर उन्होंने कहा कि पिचिंग में बडे पत्थरों का उपयोग भी किया जाए और छोटे पत्थरों का उपयोग पैकिंग मटेरियल के तौर पर किया जाए। साथ ही संजय ड्राइव के काम में तेजी लाने के लिए कहा।
कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल ने कहा कि जहां भी हादसे होने की आशंका रहती है, वहां तुरंत पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएं। इसके बाद उन्होंने स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के कार्य का निरीक्षण भी किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर्स, पीएमसी टीम लीडर और संबंधित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours