Press Meet- डॉ गौर को भारत दिलाने सुप्रीम कोर्ट जाएगी गौर यूथ फोरम

 Press Meet- डॉ गौर को भारत दिलाने सुप्रीम कोर्ट जाएगी गौर यूथ फोरम

सागर वॉच 
डा. सर हरीसिंह गौर जी को भारत रत्न मिले यह हम सभी की और यहाँ के जनमानस की वर्षों पुरानी मांग रही  है  इसे पूर्ण कराने हेतु "गौर यूथ फोरम  " की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एहतेशाम हाश्मी  और गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा विवेक तिवारी,सुप्रीम कोर्ट में  याचिका लगाने जा रहे हैं 

 

कोरोना के चलते पिछले वर्ष यह संभव न हो सका था।  इसका  उद्देश्य सरकारो का ध्यान इस ओर आकृष्ट   कराना है कि डा गौर का नाम कि न मापदण्डों के चलते इस प्रक्रिया में शामिल किया जाये !  आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये एडवोकेट  एहतेशाम ने बताया कि माननीय उच्चतम न्‍यायालय के संज्ञान में ये बात लाई जायेगी कि क्यों डा सर गौर को भारत रत्न नहीं दिया जा रहा जबकि व्यक्तित्व और समाज सेवा में उनसे कहीं बहुत पीछे के लोगों को इनसे सम्मानित किया जा चुका  है! इस संबध में सारी औपचारिकतायें पूर्ण कर ली गयीं  हैं और अगले  दस दिनों में  यह पिटीशन फाइल कर दी जायेगी

            

गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विवेक तिवारी ने कहा कि इस मांग के लिये अब आर पार की लड़ाई लडी जायेगी  यहाँ के सभी जनप्रतिनिधियों और जनता  का पूर्ण समर्थन हमारे साथ हैभारत के संविधान निर्माण में भी डा गौर का साथ रहा है! महान दानवीर , शिक्षाविद , विधिवेत्ता, लेखक, साहित्यकार सभी कुछ वह थे। फिर भी उन्हें अभी तक  इस  योग्य नहीं समझा गयाविवि से भी आज तक केवल एक बार प्रो. डीपी सिंह जी के समय प्रस्ताव भेजा गया था , बर्तमान कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता जी  से बहुत उम्मीदे हैं कि वह इस संबंध में प्रयास करेंगी ऐसा उन्होंने हाल ही में कहा है

 

डा गौर को यह सम्मान मिले ऐसा सभी राजनेता विभिन्न मंचों से कह चुके है, और अब समय आ गया है कि उन्हें यह पुरस्कार मिलना चाहिये यही उन्हें सच्ची श्रंद्धाजलि होगी

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours