Convocation Ceremony-डॉ गौर विवि का दीक्षांत समारोह दिसम्बर में

Convocation Ceremony-डॉ गौर विवि का दीक्षांत समारोह दिसम्बर में


सागर वॉच ।30 नवंबर डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय  सागर का  30 वां दीक्षांत समारोह  दिसंबर माह में आयोजित होगा। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि  दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत वर्ष 2020 और 2021 में उत्तीर्ण नियमित स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा 15 नवंबर 2019 के उपरान्त पी-एचडी, डी.एस.सी अथवा डी.लिट उपाधि अर्जित अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा 

इसके लिए अभ्यर्थियों को  विश्वविद्यालय पर अपलोड की गई सूचना अनुसार दिए गये लिंक पर निर्धारित शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. जो अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में उपस्थिति के बिना डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, वे भी निर्धारित शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दीक्षांत समारोह के उपरांत डिग्री उनके पते पर प्रेषित की जायेगी



 दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कांगो ने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर दिए गये लिंक पर 05 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  जो अभ्यर्थी दीक्षांत समारोह में व्यक्तिशः सम्मिलित होंगे उन्हें दीक्षांत पोशाक प्रदान किया जाएगा जिसे वे स्मृति के रूप में रख सकते हैं


समारोह में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए दीक्षांत पूर्वाभ्यास भी आयोजित होगा जिसकी सूचना विश्वविद्यालय वेबसाईट पर अलग से दी जायेगी. सभी अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. कम से कम कोविड टीके के एक डोज का प्रमाण-पत्र और कन्टेनमेंट जोन से आने वाले अभ्यर्थियों के पास समारोह आयोजन से 72 घंटे पूर्व का निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट होना चाहिए विश्वविद्यालय आगमन पर उन्हें विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र से स्क्रीनिंग प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होगा
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

1 comments so far,Add yours

  1. Merkur Futur Adjustable Safety Razor - Sears
    Merkur Futur herzamanindir.com/ Adjustable Safety 1xbet 먹튀 Razor is the 토토 사이트 perfect casinosites.one balance of performance, safety, https://septcasino.com/review/merit-casino/ and comfort. Made in Solingen, Germany, this razor has a perfect balance of

    जवाब देंहटाएं