Award-जैन-ग्रंथों-के-वर्गीकरण-एवं-सूचीकरण-पर-काशी-विवि-के-विद्वान सम्मानित

Award-जैन-ग्रंथों-के-वर्गीकरण-एवं-सूचीकरण-पर-काशी-विवि-के-विद्वान सम्मानित
सागर वॉच  नई  दिल्ली । जैन ग्रंथों के वर्गीकरण एवं सूचीकरण में अपना  योगदान देने के लिए    मप्र  सागर के  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के  विद्वान द्वय  उप पुस्तकालयाध्यक्ष  डॉ. संजीव सराफ एवं डॉ राम कुमार दांगी का शिक्षक दिवस पर सप्तम पट्टाचार्य आचार्य अनेकांत जी महाराज ससंघ  एवं गणिनीप्रमुख आर्यिका शिरोमणि ज्ञानमती माता जी ससंघ  सानिध्य में चक्रवर्ती भगवान भरत ज्ञान स्थली दि. जैन तीर्थ, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया.




कार्यक्रम में दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष  राम निवास गोयल, यू जी सी के सचिव प्रोफेसर राजनीश जैन , राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जी जैन,  सहित बड़ी संख्या में  गणमान्य नागरिक  उपस्थित रहे
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours