Get-Covid-Certificate-On -WhatsAp-अब-व्हाट्सअप -पर-भी-मिलेगा-कोविड-टीकाकरण-का-प्रमाण-पत्र
सागर वॉच। अब तक कोविड टीकाकरण के बाद उसका प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए लोगों को कोविन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना पड़ता था । फिर प्राप्त हुए ओटीपी को भरना पड़ता था उसके बाद ही प्रमाण पत्र डाउनलोड करना पाते थे । यह प्रक्रिया इन्टरनेट का ज्यादा ज्ञान नहीं रखने वालों के लिए मुश्किल लगती थी। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में आम लोगों की इस समस्या का समाधान कर दिया है । अब लोगों को टीकाकरण का प्रमाण पत्र व्हाट्स अप पर ही मिल जायेगा ।
Also Read: News In Short-तीसरी लहर से निपटने बीएमसी तैयार
केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि अब वाट्स अप के जरिये कुछ ही पलों में आपको टीकाकरण का प्रमाण पत्र मिल जायेगा । रविवार 8 अगस्त से इसकी शुरुआत भी हो गयी है । व्हाट्स अप पर टीकाकरण का प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए छोटी से प्रक्रिया है । पहले अपने मोबाइल में यह मोबाइल नम्बर -9013151515 को कोविड सर्टिफिकेट के नाम से सेव कर ले । उसके बाद व्हाट्स के सन्देश लिखने की जगह पर अंग्रेजी में - COVID CERTIFICATE - लिख कर कोविड सर्टिफिकेट नाम से दर्ज किये नंबर पर भेज दें । इसके तुरंत बाद आपके टीकाकरण के लिए आपके द्वारा दर्ज कराये मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा । उसे व्हाट्स अप के सन्देश बॉक्स में टाइप कर भेज दें ।
Also Read: अंधों-गूंगों की सरकार ने तालाब के बीच से बिछा दी सीवर लाइन-कांग्रेस
ओटीपी भेजते है आपको व्हाट्स अप पर सन्देश मिलेगा कि टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए सन्देश बॉक्स में 1 टाइप कर भेजें । इसके तुरंत बाद आपको टीकाकरण प्रमाणपत्र की पीडीऍफ़ लिंक आ जाएगी । उस परक्लिक करते ही आपका टीकाकरण प्रमाणपत्र खुल जायेगा ।
इसी क्रम में अगर आप व्हाट्स सन्देश बॉक्स में Menu लिख कर भेज देंगे तो आपको कोविड सम्बन्धी कई प्रकार की जानकारी हासिल करने की विकल्प प्राप्त हो जायेंगे । आप जैसे ही पसंदीदा विकल्प के पहले लिखे उसके क्रम का नंबर सन्देश बॉक्स में लिखकर वापस भेजेंगे । आपको तुरंत चाही गयी जानकारी मिल जाएगी ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours