Articles by "Sanchi"
Sanchi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Milk-Production-सागर-के-हर-दो-तीन-मोहल्ले-के-बीच-एक-सांची-मिल्क-पार्लर-हो-कमिश्नर

सागर वॉच।
बुंदेलखण्ड दुग्ध संघ द्वारा प्रदाय किये जा रहे दूध की गुणवत्ता पूरी तरह शुद्ध होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सागर में 32 सांची मिल्क पार्लर है। कोशिश हो कि हर दो से तीन मौहल्ले के बीच एक मिल्क पार्लर स्थापित हो। शहरी क्षेत्र के अलावा तहसील स्तर पर भी दुग्ध वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बुंदेलखण्ड दुग्ध संघ सहकारिता का सबसे अच्छा उदाहरण है।

ये बात सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने मंगलवार को संभागायुक्त कार्यालय में बुंदेलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ के संचालक मण्डल की 16वीं बैठक के दौरान कही। संभागायुक्त बुंदेलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष भी है। कमिश्नर ने दुग्ध संघ के अ्रधिकारीयों से कहा कि वे सांची दूध के अधिकाधिक विस्तार और प्रदाय पर ध्यान दें।


दुग्ध संघ द्वारा प्रदाय किये जा रहे दूध के प्रचार-प्रसार पर अधिकाधिक जोर दिया जाने की सलाह देते हए कमिश्नर ने कहा दुग्ध संघ की कोशिश होनी चाहिये कि सभी लोगों तक दूध पहुंचे, इसके लिए वितरण व प्रबंधन पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में दुग्ध संघ के जो मिल्क पार्लर संचालित है, वहां सांची के सभी उत्पाद रखे जाएं। सांची दूध के सभी उत्पादों के मार्केटिंग की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिये। सांची दूध की उपलब्धता के साथ-साथ खपत भी बढ़े, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी दुग्ध सहकारी समितियों को समय पर भुगतान होना चाहिये।


संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पिछले जुलाई माह में दुग्ध संघ लाभ की स्थिति में रहा है। जुलाई में सांची दूध का उत्पादन, संकलन और वितरण बेहतर रहा। उन्होंने कोरोना काल को देखते हुए कोरोना संक्रमण समाप्त होने तक बोर्ड के गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया को स्थगित रखने के निर्देश भी दिये।

बुदेलखण्ड दुग्ध संघ के सीईओ राजेश विजयवर्गीय ने बताया कि 5 अक्टूबर 2016 को दुग्ध संघ का गठन हुआ था। आगामी सितम्बर माह में कृषकों को मध्यप्रदेश के अंदर भ्रमण कराया जायेगा। छतरपुर नगर पालिका से 16 सांची पार्लर स्थापित करने के संबंध में कार्यवाही की जा रही है। बैठक में 2 जुलाई को हुई संचालक मण्डल की बैठक के पालन प्रतिवेदन का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में संचालक मण्डल के सदस्य भी उपस्थित थे।