सागर 24 अक्टूबर 2023। नगर निगम द्वारा पीटीसी ग्राउंड में दशहरा के अवसर पर 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। राम स्वरूप बालक द्वारा छोड़े गए तीर के रावण की नाभि पर लगते ही रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा ।
पुतले जलने के साथ शुरू हुई शानदार आतिशबाजी करीब 20 से 25 मिनट तक चलती रही , जिसका उपस्थित जनसमूह खासकर बच्चों ने खूब आनंद उठाया। रावण दहन के पूर्व शाम 6:30 से राधे राधे संकीर्तन मंडल द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर मतदान करने की अपील भी की गई एवं शानदार आतिबाजी की गई।
नगर निगम द्वारा पी.टी.सी. ग्राउंड में संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह
रावत के मुख्य आतिथ्य में जिला सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश श्री के.पी.
सिंह की अध्यक्षता में एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री
अभिषेक तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ
श्री पी.सी. शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट
श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री राजेश सिंह सहित जिला निगम प्रशासन के
अधिकारी और नगरवासी उपस्थित रहे।