Read In English I Hindi
सागर वॉच । शहर के कितने कोविड-19 के देखभाल केन्द्र व जिला अस्पताल में कितने पलंग उपलब्ध हैं? उपलब्ध पलंगों में से दिन-विशेष को कितने पलंग भरे हैं और कितने पलंग खाली हैं ? यह जानकारी पता लगा पाना आम जनता के लिए आसमान से तारे तोड़कर लाने जैसी कठिन बात होती है। लेकिन जिला कलेक्टर ने आमजनता के लिए इस मुश्किल को बेहद आसान बना दिया है।
यह भी पढ़ें : गंभीर-बीमारियों-के-रोगियों-को-लग-सकता-है-लंबा-समय-कोरोना-से-ठीक-होने-में
जिला कलेक्टर ने कोविड-19 महामारी प्रबंधन मे लगे सभी अधिकारियों को कहा है कि वो हर दिन कोविड-19 अस्पतालों मे उपलब्ध पलंगों के खाली और भरे होने की जानकारी सार्वजनिक करें। जिससे आमजनता को जरूरत के वक्त यहां-वहां भटकना न पड़े।
मंगलवार से ही यह नई व्यवस्था शुरू हो गई है। 22 सितंबर को जिले में कोविड-19 के मरीजों की देखभाल करने वाली कुल 22 अस्पतालों के सारी वार्ड में 333, एचडीयू वार्ड में 33 व आईसीयू वार्ड में 15 पलंग भर्ती किए जाने वाले मरीजों के लिए उपलब्ध थे।