#sagar #rto #busowner

Sagar Watch News

Sagar Watch News/ 
 जिला प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा लगातार दुसरे दिन विशेष जांच अभियान के तहत  पारस स्कूल परिसर में खड़ी स्कूल वाहनों को चैक किया गया। साथ ही एक दर्जन से ज्यादा यात्री बसों की जांच की
। यात्री  बसों भारी कमियों पाए जाने पर जुर्माने के तौर पर परिवहन विभाग ने करीब पचास हजार का जुर्माना वसूल किया 

आज शहर के निजी स्कूल में रखे गए वाहनों की जांच की गयी  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि स्कूल परिसर में खड़ी वाहनों में 

  • इमरजेंसी गेट ठीक से खुल नहीं रहे थे, 
  • फायर बाॅक्स सही नहीं पाये गये, 
  • फर्श जीर्णशीर्ण था, तथा 
  • अन्य सुरक्षा कमियां पाये जाने पर 

उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिवस का समय देकर उन स्कूल वाहनों का पुनः भौतिक निरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्कूल प्रबंधन एवं स्कूल बस स्वामियों को सख्त हिदायत दी गई 

 स्कूल प्रबंधन को सख्त हिदायत दी गयी कि  स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व समस्त स्कूल वाहन दुरुस्त कराएँ  तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा संबंधी समस्त उपाय पूर्ण करने पर ही वाहनों का संचालन कराया जाना सुनिश्चित करे। चैकिंग के दौरान यदि स्कूली वाहन में कमियां पाई जाती है, तो मोटरयान अधिनियम के तहत् कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।  

 इसी क्रम में जांच दल द्वारा सिविल लाईन चैराहा पर 33 यात्री बसों को चैक किया गया, जिनमें से 10 यात्री बसों में मुख्यतः यह कमी पाई गई कि उनमें 

  • किराया सूची चस्पा नहीं थी, 
  • अग्निशमन यंत्र पर वैधता दिनांक नहीं थी, 
  • एमरजेंसी गेट आसानी से नहीं खुल रहे थे, 
  • चालक/परिचालक निर्धारित गणवेश में नहीं थे, 

आदि कमियां पाये जाने पर उनके के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् चालानी कार्यवाही करते हुए रू. 45500/- शमन शुल्क वसूल किया गया। 

चैकिंग में 01 वाहन क्रमांक MP15PA0380 को बिना परमिट व बिना फिटनेस के संचालित पाए जाने पर जब्तकर  कार्यालय परिसर में  रखा गया। 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि  16.मई .2025 को दोपहर 12ः00 बजे से यात्री बस संचालकों तथा दोपहर 01ः00 बजे से स्कूल बस संचालकों की बैठक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, सागर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है, जिसमें उन्हें यात्री बस/स्कूल बसों में कमियो को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया जायेगा । यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours