#sagar #nagarnigam #sewageTreatment

Sagar Watch News

Sagar Watch News/ 
भारत सरकार की जल ही अमृत योजना के अंतर्गत सागर नगर निगम द्वारा संचालित पथरिया हाट स्थित 43 एमएलडी क्षमता वाले अपशिष्ट उपचार संयंत्र (एसटीपी) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। संयंत्र को विभिन्न निर्धारित मानकों पर कुल 407.5 अंक प्राप्त हुए हैं, जिससे यह प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा।

यह उपलब्धि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 और अमृत 2.0 मिशन के तहत जल प्रबंधन एवं अपशिष्ट जल पुनर्चक्रण के क्षेत्र में सागर की सफलता को दर्शाती है। संयंत्र प्रतिदिन शहर से निकलने वाले लगभग 26 एमएलडी सीवेज जल को उपचारित कर उसमें से 95% से अधिक जल को बेहतर गुणवत्ता के साथ पुनः उपयोग में ला रहा है। शेष स्लज को खाद निर्माण में प्रयुक्त किया जा रहा है।

शहर में सीवेज नेटवर्क बिछाकर घरों को एसटीपी से जोड़ा गया है, जिससे अपशिष्ट जल को पाइपलाइन के माध्यम से संयंत्र तक पहुंचाया जाता है। संयंत्र की दक्षता, पर्यावरणीय मानकों का पालन, नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग एवं उपचारित जल का पुनः उपयोग जैसे बिंदुओं पर उच्च अंक प्राप्त हुए हैं।

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने सागर नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जल सुरक्षित शहर की दिशा में अहम कदम बताया है। इस उपलब्धि से सागर को स्वच्छ जल क्रेडिट रेटिंग में प्रतिष्ठित स्थान मिला है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours