MukhyamantriKanyaVivah #sagar #urse

Sagar Watch  | News In Short

Sagar Watch news

👉नगर निगम द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह सम्मेलन की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह आयोजन 15 मई के बजाय 14 मई को अंबेडकर वार्ड स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने योजना प्रभारी को सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के लिए 9 मई तक आवेदन नगर निगम की योजना शाखा में किए जा सकते हैं।

विवाह हेतु वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व वधु की 18 वर्ष होनी चाहिए। दोनों के पास समग्र आईडी, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की प्रति, वोटर कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज अनिवार्य हैं। यदि वर-वधु विशेष श्रेणी (जैसे निःशक्त, विधवा, श्रमिक) से हैं तो उन्हें संबंधित योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करना होगा। सभी दस्तावेज स्पष्ट एवं प्रमाणित होने चाहिए, तभी ऑनलाइन आवेदन संभव होगा।

सागर जिले में रबी उपार्जन कार्य सुचारु रूप से जारी

👉सागर जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2025 के अंतर्गत कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर 173 उपार्जन केन्द्रों पर कार्य संचालित हो रहा है। किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

एसडीएम व तहसीलदार नियमित निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहे हैं। अब तक 37,500 किसानों से 3.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया है। बारदाने और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अब तक 21,000 किसानों को 432 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और शेष का भुगतान प्रक्रिया में है।

छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए 31 मई 2025 तक

👉शासन के निर्देशानुसार पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए 31 मई 2025 तक एमपीटास पोर्टल खोला गया है।

 इसके लिए सभी पात्र विद्यार्थी 31 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे संस्था में अध्ययनरत सभी पात्र विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कराएं, ताकि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।

उर्स 09 मई से

👉हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अलैह धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स 09 मई से 11 मई तक सम्पन्न होगा। बाबा के सालाना उर्स की तैयारियां चल रहीं  हैं। 

दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष  ने बताया कि धामोनी वालें बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत 09 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी।

10 मई दिन शनिवार को कब्बाली प्रोग्राम के उद्घाटन उपरान्त हिंदुस्तान के मशहूर कब्बाल नईम साबरी कब्बाल पार्टी और नुसरत खानम कब्बाला पार्टी के बीच

11 मई रविवार को रईस अनीश साबरी कब्बाल पार्टी और मीना नाज कब्बाला पार्टी के बीच तमाम रात कव्वालियों का मुकाबला होगा। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours