#sagar #centraluniversity #nationfirst
Sagar Watch News/ डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में "राष्ट्र प्रथम-राष्ट्र प्रथम के समर्थन में एक अभियान" के अंतर्गत शुक्रवार को राष्ट्र एवं भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ विश्वविद्यालय के नवीन प्रशासनिक भवन से किया गया। रैली के पश्चात विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली में विश्वविद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए तथा वंदे मातरम, जय हिंद, भारत माता की जय के नारे लगाए।
रैली के बाद कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि देशवासी राष्ट्र सम्मान के प्रति सजग हैं और सेना के जवानों की बहादुरी ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति और जागरूकता ही हमारी ताकत है। जब तक ऐसे नागरिक देश के साथ खड़े हैं, कोई भी शक्ति भारत को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ‘राष्ट्र प्रथम अभियान’ में प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार के साथ पूरी तरह खड़ा है।
छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, एनसीसी कैडेट्स ने 'हम सब भारतीय हैं' प्रस्तुत किया
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने 'ओ देश मेरे, तेरी शान पे सड़के-कोई धन है क्या, तेरी धूल से बढ़के' गीत की संगीतमय प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी गीत 'हम सब भारतीय हैं' प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता, कुलानुशासकन, कुलसचिव , सुरक्षा अधिकारी , सांस्कृतिक समन्वयक , वित्ताधिकारी , उपकुलसचिव सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours