#sagar #blooddonation #bhupendrasingh

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर के तीसरे दिन 359 लोगों ने रक्तदान किया है। तीन दिनों में एकत्रित रक्त की कुल मात्रा 1105 यूनिट हो चुकी है।

रक्तदान शिविर के तीसरे दिन रक्तदानियों की उपस्थिति इतनी अधिक थी कि जिले के स्वास्थ्य महकमे को दीपाली परिसर के वातानुकूलित इंपीरियल हाल के 60 बिस्तरों के हाल के साथ 40 और बेड लगा कर कोहेनूर हाल को भी रक्तदान के लिए खोला गया। 

लगभग 100 बिस्तरों की क्षमता के साथ दिन भर रक्तदान हुआ और लोग अपनी बारी के लिए बेड खाली होने की प्रतीक्षा करते रहे। नर्सिंग स्टाफ की  सक्रियता और कुशलता  रक्तदानियों की तरह ही द्रुत गति में थी। 

जनप्रतिनिधि, नेता, अधिकारी, कार्यकर्ता, स्वयंसेवी, सामाजिक संगठन, कर्मचारियों के संगठन, धार्मिक संगठन, मीडिया और पत्रकार समूह, पारिवारिक इकाइयां रक्तदान के लिए समूह बद्ध होकर आती रहीं। 

Sagar Watch News

जिले के दो विकासखंडों के एसडीएम रवीश श्रीवास्तव बंडा,  मनोज चौरसिया खुरई, तहसीलदार खुरई यशोवर्धन सिंह, पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह की बेटी कु. उपमा सिंह ने रक्तदान किया जिन्हें मिलाकर भूपेन्द्र सिंह के कुल 19 परिजनों ने शिविर में रक्तदान किया है। 

सागर नगर निगम परिषद के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगम पार्षद रूबी पटेल, पार्षद धर्मेंद्र गुड्डा खटीक, राजकुमार पटेल के परिजनों, एम आई सी सदस्य विनोद तिवारी के पुत्र वारिज तिवारी ने समर्थकों सहित, मालथौन नगर परिषद की अध्यक्ष मीना कुशवाहा, मालथौन नगर परिषद उपाध्यक्ष  मालती अहिरवार और उनके पति धर्मेंद्र अहिरवार ने 13 लोगों के साथ, मालथौन जनपद उपाध्यक्ष बलवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य रक्तदान करने आए। 

इनमें से लगभग सभी अकेले नहीं बल्कि समर्थक समूहों में रक्तदान कर रहे थे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अजमेरी राइन के साथ मुस्लिम समुदाय के 17 साथियों ने रक्तदान किया। सिंधी समाज के सुरेश हसरेजा और चंदू बुधवानी के साथ समाज के आठ सदस्यों ने रक्त दिया। खुरई के 5 और मालथौन बरोदिया के 3 पत्रकारों ने रक्तदान के यज्ञ में अपना योगदान दिया।

भोपाल से गोलू चौकसे, विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील के उदयपुर  से अमन चौरसिया, शुभम राय, आशीष साहू ने रक्तदान किया। क्षत्रिय महासभा की युवा शाखा के अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा के नेतृत्व में रहली के 24 युवाओं के समूह ने रक्तदान किया। बीना के पूर्व विधायक महेश राय और वरिष्ठ भाजपा नेता संजय बापट के नेतृत्व में बड़े रक्तदाता समूहों ने रक्तदान किया। 

Sagar Watch News

बीना के आकाश सिंह गोदना के साथ आज उनकी पत्नी और भाभी बीना से रक्तदान करने यहां पहुंचीं। जीआरपी थाने के कांस्टेबल श्याम सुंदर चौबे इस शिविर से प्रभावित होकर आए और रक्तदान करके गये। जनपद पंचायत मालथौन के स्टाफ, कई सरपंचों, अनेक सचिवों, सहायक सचिवों ने 20 लोगों के समूह में आकर रक्तदान किया। 

दीपक मेमोरियल स्कूल के शिक्षकीय स्टाफ ने, रक्तदान किया। एमपीईबी के अधिकारी  अरजरिया ने अपने परिजनों और साथियों सहित रक्तदान किया। मालथौन के रावराजा राजपूत के नेतृत्व में अवधेश लोधी, निशांत मिश्रा, सचिन लोधी, राशिद खान, सौरभ मोदी बांदरी, पवन यादव बिदवासन सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान किया। सागर के पार्षद रामू ठेकेदार के साथ बंसल समाज के 5 सदस्यों ने रक्तदान किया। पिठौरिया, ढाबरी से आज भी अनेक रक्तदाता आए।

महिला रक्तदान का एतिहासिक दिन

एक ही रक्तदान शिविर में लगभग 40 महिलाओं ने रक्तदान किया हो यह आज रक्तदान शिविर का आश्चर्यजनक तथ्य है। खुरई की अनुराधा शुक्ला ने आज रक्तदान की शुरुआत की। तत्पश्चात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह की पुत्री कु उपमा सिंह, कला लोधी, साधना गंधर्व, दिव्या लोधी, लता मलैया, विशाखा विश्वकर्मा, पुष्पा अहिरवार, भाग्य श्री अहिरवार, बरोदिया नगर परिषद अध्यक्ष मीना देवी कुशवाहा ने अनेक महिलाओं के साथ, मालथौन नप उपाध्यक्ष  मालती धर्मेंद्र अहिरवार ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ, मालथौन की महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष सीमा राय ने परिजनों सहित, हेमलता मालवीय ने परिजनों सहित, विशाखा राजपूत, विनीता यादव, रीना राजकुमार राय, वर्षा सिंह गोदना, श्रीमती काजल आकाश सिंह गोदना, सोमनाथ पुरम की सिद्धि शुक्ला, खुरई से संत रविदास वार्ड की पार्षद कुसुम राजहंस, क्रांति चौधरी, कल्पना अहिरवार ने रक्तदान किया है। 

पार्षद रूबी पटेल ने परिजनों सहित, शालू वाल्मीकि ने परिजनों सहित रक्तदान किया। याकृति जड़िया ने भी आज शिविर में आकर रक्तदानियों को प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि स्वस्थ महिलाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए लेकिन इस वर्ग में इसके लिए जागरूकता की कमी देखी गई है। दीपाली परिसर में अब तक लगभग 45 महिलाओं का रक्तदान हो चुका है और शिविर की समाप्ति तक यह संख्या इतनी ही और बढ़ सकती है। महिला रक्तदान के लिए यह आंकड़ा बड़ा उत्साह जनक है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours