#sagar #dehdaan

Sagar Watch news

Sagar Watch News/
समाजसेवी गांधीवादी चिंतक कांग्रेस विचारधारा के सशक्त हस्ताक्षर हेमचंद जी जैन  की म्रत्यु उपरांत उनकी इच्छानुसार आज उनका पार्थिव शरीर बुंदेलखंड मेडिकल  कॉलेज के शरीर रचना विभाग (एनाटोमी विभाग ) को निज परिजनों व शहरवासियों  की उपस्थिति में सौंप दिया गया 

कॉलेज परिसर में णमोकार मंत्र के उच्चारण के बीच सबने अपनी अपनी यादों का साझा किया हेमचंद जी को याद करने  वालो में उनके मित्र पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव जी ने कहा कि हिम्मा भैया का सिद्धन्त था  जितना स्वयं को आवश्यक हो उतना ही बाकी समाज के लिए चाहे धन हो या समय। इस मौके पर  श्री यादव ने एक गीत गाया ये जिंदगी के मेले दुनिया मे कम न होंगे अफसोस हम न होंगे 

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि वे जीवन भर सच्चे कांग्रेसी रहे  समाज के कमजोर तबकों की प्रतिभा को उभारा, पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघई ने देहदान को सबसे बड़ा दान बताया, दो भाइयों के देहदान वाला परिवार साधुवाद का पात्र है 

अधिवक्ता अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि संत जैसी चर्या थी उनकी सदैव भलाई व अच्छे विचारों को आगे बढाया, समाजसेवी संतोष घड़ी ने कहा कि वे समाज गौरव थे जब हम धर्म के क्षेत्र में देवनन्दी जी महाराज का सानिध्य मिला तो उन्होंने राह दिखाई एकता समिति के चंपक भाई ने भी उनके न रहने को बड़ा समाजिक नुकसान बताया अधिवक्ता अरविंद रवि ने उन्हें मानवतावादी राजनैतिक गांधी वादी चिंतक स्वतंत्र लेखक बताया

कालेज प्रबंधन  की ओर से डॉक्टर आयुषी ने परिवार के प्रति आभार जताते हुऐ कहा कि इस परिवार के देह दान  से  मेडिकल चिकित्सा में बनने वाले डॉक्टरों को शोध  करने की सुविधा मिलेगी  व मेडिकल चिकित्सा आगे बढेगी  कालेज प्रबंधन ने देहदान करता के लिए   परिवार के प्रति आभार व्यक्त करता है 

इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों प्रमुख रूप से पूर्व  विधायक सुनील जैन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे समाजसेवी रमेश बिलेहरा , सुनील भाई पटेल  कोमल यादव  चंपक भाई पटेल हरगोविंद विश्व , पूर्व पार्षद राकेश राय ,नरेश यादव , राजेश केशरवानी विनोद पहलवान , नलिन जैन नीरज मुखारया,संभागीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष  सुदेश तिवारी कमल चैनपुरा नीलेश पांडेय प्रफुल्ल चौधरी संजीव राहुल मानक चौक , अधिवक्ता अरविंद रवि अनिल नैनधरा रामकुमार पचौरी राजकुमार कोरी सहित दिवंगत के  परिवार की ओर से उनके पुत्र मनोज जैन, अजय जैन  व भतीजे पंकज सिंघई भी उपस्थित  रहे 


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours