#sagar #boardExam #result #meritList
Sagar Watch News / माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सागर जिले का विगत वर्ष से बेहतर परीक्षा परिणाम आया है। जिले के 14 परीक्षार्थियों ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में स्थान पाया है।
प्रदेश की प्रावीण्य सूची में पांचवा स्थान पाने वालीं बीना की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाळा क्रमांक .1 की छात्रा कु.सुम्बुल खान 496 प्राप्तांक के साथ जिले में प्रथम स्थान पर रही हैं। जबकि 12 वीं कक्षा की प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 8वां स्थान स्थान पाने वाले देवरी, महाराजपुर की साहू सूर्योदय उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्र अंकेश साहू 484 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान पर रहे हैं।
कलेक्टर संदीप जी आर ने मंगलवार को कलेक्टर सभा कक्ष में प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन करने वाले ऐसे सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले को गौरवान्वित किया है। कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों का सम्मान किया साथ ही विद्यार्थियों सहित उनके परिजनों, शिक्षकों से संवाद भी किया।
इस वर्ष का परीक्षा परिणाम एक और मायने में खास रहा क्योंकि गत वर्ष की तुलना में दसवीं के परीक्षा परिणाम में 20% की वृद्धि हुई जबकि 12वीं के परीक्षा परिणाम में 15% की। बता दें कि, गत वर्ष दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 56.86 प्रतिशत था जबकि इस वर्ष 76.48 प्रतिशत, वहीं 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गत वर्ष 58.74 प्रतिशत था और इस वर्ष 73.55 प्रतिशत रहा।
जबकि इसी मौके पर कलेक्टर ने असफल हुए परीक्षार्थियों से कहा कि उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। शासन के निर्देश अनुसार अब वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी जिसमें वह शामिल होकर परीक्षा में उत्तीर्ण हो सफल हो सकेंगे।
- जिले में कक्षा 10वी में कु.सुम्बुल खान शा. बहु.उद्दे. उ.मा.विनं.1. बीना 496 प्राप्तांक के साथ
- प्रथम स्थान के साथ उत्तीण हुए स्थान पांचवा,
- कु. तृष्णा दांगी सरस्वती उ.मा.वि. कर्रापुर, 494 प्राप्तांक के साथ सातवां स्थान,
- कु. भाग्यश्री साहू शा.उ.मा.वि., चांदपुर, 494 प्राप्तांक के साथ सातवां स्थान,
- कु. रुचि यादव सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. महाराजपुर, 493 प्राप्तांक के साथ आठवा स्थान, धैर्य चौबे सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि., खिमलासा मार्ग बीना 493 प्राप्तांक के साथ आठवा स्थान,
- अभय शा.उ.मा.वि., भानगढ़, 492 प्राप्तांक के साथ नौंवा स्थान,
- राहुल कुर्मी शा. बालक उ. मा. वि. गढ़ाकोटा 491 प्राप्तांक के साथ दसवा स्थान,
- कु. रोशनी खरे शा. कन्या उ. मा. वि. बण्डा 491 प्राप्तांक के साथ दसवा स्थान,
- कु. प्रतीक्षा कुर्मी शा. हाईस्कूल, छुल्ला, रहली 491 प्राप्तांक के साथ दसवा स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में
- प्रथम स्थान के साथ उत्तीर्ण हुए अंकेश साहू सूर्याेदय उ.मा.वि. महाराजपुर देवरी गणित विषय में 484 प्राप्तांक के साथ 8वां स्थान,
- शीतल श्रीवास्तव शास.उ.मा.वि. बरौदिया कंला गणित विषय में 482 प्राप्तांक के साथ 10वां स्थान,
- निधि अहिरवार विश्वभारती उ.मा.वि बॉयलोजी विषय में 478 प्राप्तांक के साथ 6वां स्थान,
- कु. आरजू दांगी किड्स एकेडमी तिली बॉयलोजी विषय में 477 प्राप्तांक के साथ 7वां स्थान,
- कु हुडा रंगरेज शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. बॉयलोजी विषय में 477 प्राप्तांक के साथ 7वां स्थान प्राप्त किया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours