#sagar #ajivikamission #collector
देश-दुनिया कृत्रिम बुद्धिमत्ता की तकनीक में नित नए आयाम बना रही है। भारत में भी महिलाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के दावे किये जा रहे हैं। लेकिन हकीकत कुछ और भी बयान करते नजर आया रही है । आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के कई योजनाएँ चल रहीं हैं ।
प्रशासन की और से आये दिन सफलता की कहानी जारी होतीं रहतीं हैं लेकिन यह सवाल आज भी उठ रहा हैं के महिलाओं का एक बड़ा तबका आज भी घूंघट की कैद से मुक्त नहीं हो पाया है। इस दिशा में प्रशासन के काबिल प्रशिक्षक क्या कर रहे हैं ?
जब महिला की पहचान घूंघट की ओट से बाहर ही नहीं आ रही है तो भला यह कैसे पता लगता होगा की प्रशिक्षण में आये महिलाएं कौन हैं, उन्हें बात समझ में आ रही है या नहीं ? हर बार प्रशिक्षण में आ रही महिलाएं वही हैं जो पहले भी प्रशिक्षण में आयीं होगीं? यह कैसे पता लगाते हैं ये प्रशिक्षक?
Sagar Watch News / महिलाओं को उन्नत पशुपालन तकनीकी पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं जिससे वह कृषि के अलावा सागर जिले में पशुपालन, ग्रामीणों आमदनी का ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक मजबूत साधन बना सकें। साथ ही इस कार्य को बेहतर और वैज्ञानिक तरीके से कर सकें और अपनी आमदनी बढ़ा सके।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours