#sagar #parali #narwai #fire

Sagar Watch news

Sagar Watch News/
 जिले में नरवाई को जलाने को लेकर पहली बड़ी कार्रवाई रहली के ग्राम जूना -मंडला में सामने आई है
। इस कर्र्वाये में नरवाई में लगी आग की लपट की गर्माहट के चलते प्राथमिकी दर्जा होने के हालत बन गए 

एसडीएम रहली गोविंद दुबे के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए रहली के ग्राम जूना,मंडला में नरवाई जलाने पर पुलिस कार्रवाई की गई ।

एसडीएम श्री गोविंद दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत जूना के रामावतार पिता प्रभु कुर्मी (31) ने रात करीब 11:15 बजे अपने खेतों लगी नरवाई में आग लगाई जिससे आग आस- पास के खेतों में फैल गई जिससे ग्राम जूना के कृषकों की खडी फसल एवं काटकर रखी हुई फसल जलकर नष्ट हो गई । 

आग हवा के सहारे पड़ोस के ग्राम मंडला तक पहुंची जिससे मंडला के किसानों की फसल भी जलकर नष्ट हो गए मौके पर उपस्थित लोगों ने तथा फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। 

इस घटना के सिलसिले में रामअवतार कुर्मी निवासी ग्राम जूंना तहसील रहली के विरूद्ध भारतीय न्याय सहिंता (बी०एन०एस०) 2023, 223 की धारा 173 बी०एन०एस०एस० के तहत एवं एयर (प्रीवेंशन & कंट्रोल ओग पॉल्यूशन) एक्ट 1981 के तहत ग्राम कोटवार के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज की गई।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours