#sagar #foodAdulteration #fir
Sagar Watch News/ जिले में लगातार मिलावट खोरों, भू-माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसी परिपेक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अब तक की बड़ी कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री को सील किया गया था। खाद्य विभाग द्वारा नमूने लिए जाकर विश्लेषण हेतु भेजे गए थे जो बाद जाँच अमानक पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध मकरोनिया थाना मे एफ आई आर दर्ज करवाई गयी है ।
मकरोनिया पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 के तहत धारा 272, 274, 275 एवं खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत धारा 26, 27(2) एवं धारा 59 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
गौरतलब है कि 9 दिसंबर 2024 को सिटी मजिस्ट्रेस्ट जूही गर्ग के निर्देशन में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग व पुलिस द्वारा मकरोनिया स्थित फार्म महालक्ष्मी ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया गया था तब श्री प्रताप आहूजा के द्वारा मिर्ची, धनिया में मिलाये जाने हेतु बड़ी मात्र मे अपद्रव्य रखा पाया गया था।
कलेक्टर संदीप जी आर को सूचना प्राप्त हुई थी कि रजाखेड़ी मकरोनिया के दुर्गा नगर में एक मकान में मसाला फैक्ट्री के नाम पर मिलावट की जा रही थी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने बताया कि जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय, तहसीलदार ऋतु राय, मकरोनिया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours