#sagar #foodAdulteration #fir

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
जिले में लगातार मिलावट खोरों, भू-माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसी परिपेक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अब तक की बड़ी कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री को सील किया गया था। खाद्य विभाग द्वारा नमूने लिए जाकर विश्लेषण हेतु भेजे गए थे जो बाद जाँच अमानक पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध मकरोनिया थाना मे एफ आई आर दर्ज करवाई गयी है  

मकरोनिया पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 के तहत धारा 272, 274, 275 एवं खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत धारा 26, 27(2) एवं धारा 59 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

गौरतलब है कि  9 दिसंबर 2024 को सिटी मजिस्ट्रेस्ट  जूही गर्ग के निर्देशन में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग व पुलिस द्वारा मकरोनिया स्थित फार्म महालक्ष्मी ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया गया था तब श्री प्रताप आहूजा के द्वारा मिर्ची, धनिया में मिलाये जाने हेतु बड़ी मात्र मे अपद्रव्य रखा पाया गया था 

कलेक्टर संदीप जी आर को सूचना प्राप्त हुई थी कि रजाखेड़ी मकरोनिया के दुर्गा नगर में एक मकान में मसाला फैक्ट्री के नाम पर मिलावट की जा रही थी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने बताया कि जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय, तहसीलदार  ऋतु राय, मकरोनिया थाना प्रभारी  रविंद्र सिंह चौहान मौजूद थे।

उक्त परिसर का गेट बंद होने पर पुलिस द्वारा खुलवाया गया परिसर में तीन कमरे दो कोल्ड स्टोरेज यूनिट, बड़ा सा खुली जगह चद्दर की छत से युक्त जिसमें तीन बड़ी मशीन मूंगफली दाना, धनिया ग्रेडिंग एवं मिर्च पिसाई लगी हुई पाई गई थी। 

मौके पर एक कमरे में पिसे हुए अपद्रव्य से भारी लगभग 30 बोरी अन्य कमरे में धनिया एवं भूसा अन्य प्रकार की सूखी, डंठल, गुठली, कई बोरियों में अलग-अलग रखी हुई पाई गई। उपस्थित व्यक्ति ने स्वयं को प्रभारी बताते हुए अपना नाम आदर्श आहूजा एवं मलिक का नाम प्रताप राय आहूजा बताया गया था।

कुछ समय पश्चात उक्त परिसर में मालिक प्रताप राय आहूजा उपस्थित हुए पूछने पर निवास 5 सिविल लाइन सागर बताया। पिसाई यूनिट में हेतु अपद्रव्य रख पाए गए। शंका के आधार पर अपद्रव धनिया, मिर्ची डंठल का पाउडर अन्य अपद्रव्य मूंगफली छिलका का पाउडर अन्य यूनिट के उत्पाद मिर्ची पाउडर एवं कसूरी मेथी एवं सुखी मिर्च आदि के नमूने जांच हेतु लेने की लिखित सूचना फॉर्म की सूचना देते हुए क्रय बताया गया। 


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours