#sagar #collector #ekyc #pdfshop

Sagar Watch news

Sagar Watch News/ 
जिले में ई केवायसी शिविर आयोजित किए जा रहे है जिसका निरीक्षण एसडीएम तहसीलदार सहायक खाद्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है और घर-घर सभी राशन दुकानों पर जाकर ईकेवाईसी करने की अपील की जा रही है। 

हितग्राहियों से अपील की जा रही है कि बगैर ईकेवायसी वाले हितग्राहियों को एक मई से खाद्यान्न नहीं मिलेगा सभी पात्रता पर्चीधारियों की ईकेवायसी के लिए 30 अप्रैल 2025 तक ई-केवाईसी करा लें। 

जिले में अबतक 19 लाख से अधिक राशन प्राप्त करने वाले पात्र हितग्राहियों में से अभी तक 13 लाख से अधिक  पात्र हितग्राहियों द्वारा ई केवाईसी कराई गई है शेष 5 लाख से अधिक पात्र हित ग्राही शीघ्रता से ही अपनी ई केवाईसी कराए और राशन प्राप्त करें।

 सभी राशन प्राप्त हितग्राहियों की ईकेवायसी कराए

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जिले में 19 लाख 3 हजार 561 पर तहत कराई है केवाईसी करना है। उन्होंने बताया कि 11 जनपद पंचायत में 13 लाख 52 हजार 955 हितग्राहियों में से 9 लाख 26 हजार 156 हितग्राहियों द्वारा ई केवाईसी कराई गई है शेष 3 लाख 82 हजार 153 हितग्राही शेष है। इसी प्रकार 18 नगरी निकायों में 5 लाख 50 हजार 606 हितग्राही में से 4 लाख 03हजार 379 हितग्राहियों द्वारा ई केवाईसी कराई गई है शेष 1 लाख 46 हजार 839 हितग्राही अभी शेष है।

उन्होंने बताया कि जिले में 13 लाख 29 हजार 535 हितग्राहियों द्वारा केवाईसी कर ली गई है, अभी भी 5 लाख 28 हजार 992 हितग्राही शेष रह गए हैं उन्होंने बताया कि बचे हुए शेष हितकारी के लिए जिलेभर में ई केवाईसी करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं।

कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों से अपील की है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर ई-के.वाय.सी. के लिए 9 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है। पात्रता पर्चाधारी परिवारों के समस्त सदस्यों की ई केवायसी होना अनिवार्य है। 

जिन पात्र सदस्यों की ईकेवायसी 30 अप्रैल 2025 तक नहीं होगी, उन सदस्यों के खाद्यान्न पर भारत सरकार द्वारा अनुदान भुगतान पर रोक लगाया जाना सम्भावित है, ऐसी स्थिति में ई-के.वाय.सी. के लिए शेष रहे सदस्य खाद्यान्न से वंचित हो सकते है। 

खाद्यान्न से वंचित होने जैसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी सदस्य अपनी-अपनी शासकीय उचित मूल्य दुकान की पीओएस मशीन से ई-के.वाय.सी. कराया जाना सुनिश्चित करें। 

यदि किसी सदस्य को ई-के. वाय.सी. कराने में कोई कठिनाई उत्पन्न होती है, तो वह संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक, वार्ड प्रमारी से सम्पर्क कर अपनी ई-के.वाय.सी. करा सकते है।

साथ ही यदि परिवार के किसी सदस्य का विवाह हो जाने पर वह किसी अन्य परिवार का सदस्य हो जाता है, किसी सदस्य मृत्यु हो जाती है अथवा कोई सदस्य स्थाई रूप से पलायन कर गया हो, तो ऐसे सदस्यों को अपनी राशन पात्रता पर्ची से ग्राम पंचायत सचिव एवं वार्ड प्रभारी से विलोपित करा सकते हैं। 

एसडीएम सागर आदिती यादव एसडीएम बंडा श्री रविश श्रीवास्तव देवरी श्रीमती भव्य त्रिपाठी, अशोक सेन के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है सभी एसडीएम के साथ सहायक खाद्य अधिकारी भी राशन दुकानों पर जाकर ई केवाईसी शिविर में आने वाले व्यक्तियों से करने की अपील भी कर रहे हैं 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours