#sagar #rahasmela #farmer #bundelkhand #gopalbhargav
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि किसान की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।अब सरकार अब किसान से 2600 रुपए प्रति क्विंटल के मान से गेहूं खरीदेगी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मध्यप्रदेश सरकार फूड इंडस्ट्री स्थापित करने वालों को 40% सब्सिडी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और राज्य सरकार की सभी योजनाएँ, जैसे लाड़ली बहना योजना व मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जारी रहेंगी। उनका संकल्प है कि सागर का संपूर्ण विकास हो और इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
कृषि मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंसाना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं। किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए किसान मेले व कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं।
दमोह सांसद श्री राहुल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए नए कदम उठा रहे हैं। बुंदेलखंड, जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में इन्वेस्टर मीट आयोजित कर उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।
विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा मध्यप्रदेश सरकार ने रहस मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए लगातार कार्य किया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours