#sagar #psc #exam
Sagar Watch News/ म.प्र. लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 "MPPSC EXAM 2025" इस वर्ष दिनांक 16 फ़रवरी रविवार को शहर के 10 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पारी की परीक्षा का वास्तविक परीक्षा समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है। द्वितीय पारी की परीक्षा का वास्तविक परीक्षा समय दोपहर 02.15 बजे से सांय 04.15 बजे तक है। इस परीक्षा हेतु जिला मुख्यालय सागर में 3130 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगें।
लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा इस परीक्षा "MPPSC EXAM 2025" में संभागीय पर्यवेक्षक अनिल पारे को नियुक्त किया गया है।उनका मोबाईल नम्बर 9425066100 है ।
संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने शहर के परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक, केंद्र प्रेक्षक, उड़न दस्तों,पुलिस नोडल अधिकारी, बिजली विभाग व परीक्षा में संलग्न अधिकारियों को निर्देश दिए की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा,"MPPSC EXAM 2025" म.प्र. लोक सेवा आयोग की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा होती है व इस परीक्ष के संचालन में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाये। उन्होने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए की परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारी शनिवार तक पूर्ण कर ली जावे व आयोग के समस्त दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जावे ।
परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएं
"MPPSC EXAM 2025" परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएं इस प्रकार रहेंगी -
- मोबाइल,
- केल्कुलेटर इत्यादि,
- पठन सामग्री, समस्त प्रकार के
- इलेक्ट्रानिक डिवाइस,
- जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा।
- परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते है।
- चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा।
- पेंसिल,
- रबर (इरेजर) व
- व्हाईटनर एवं
- एसेसरीज जैसेः- बालो को बंधाने का क्लचर/बकल,
- घड़ी,
- हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक/चमड़े के बैंड,
- कमर में पहने जाने वाले बेल्ट,
- धूप में पहने जाने वाले चश्में,
- पर्स/वॉलेट,
- टोपी,
- ताबीज वर्जित है।
"MPPSC EXAM 2025" परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए जिले में परीक्षा केन्द्रों हेतु आवश्यकतानुसार उड़नदस्ते गठित किए गए हैं । ये उड़नदस्ते परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रा का भ्रमण कर परीक्षा संचालन की सतत् निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करगें कि परीक्षा केन्द्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे, परीक्षा केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड़ का जमाव न हो, किसी भी परीक्षा केन्द में परीक्षा के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग न हो तथा परीक्षा केन्द्र एवं आस-पास शांति व्यवस्था बनी रहे।
आयोग की परीक्षा में निम्न में से कोई एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही आवेदक को प्रवेश दिया जा सकेगा।
- मतदाता परिचय-पत्र,
- आधार कार्ड,
- ड्रायविंग लायसेंस,
- आयकर का पेन कार्ड,
- केन्द्र एवं राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम,
- स्थानीय निकाय एवं अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र,
- पासपोर्ट, फोटो सहित
- बैंक पासबुक,
- शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के मामले में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा अधिकतम तीन वर्ष पूर्व तक जारी फोटो पहचान-पत्र,
- राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटो परिचय-पत्र।
फोटो परिचय पत्र द्वारा आवेदक की पहचान की पुष्टि न होने पर परीक्षार्थी को परीक्षा "MPPSC EXAM 2025" देने की अनुमति प्रदाय नहीं की जाएगी।
परीक्षा केंद्र इस प्रकार हैं -
- इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय, बहेरिया,
- शास. महाविद्यालय, बड़तुमा, मकरोनिया,
- शास. ज्ञानोदय उ. मा. वि. तिली;
- शास. आई.टी.आई. खुरई रोड;
- शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, तिली रोड;
- शास. उ. मा. वि. पुरानी सदर;
- शास. कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय, बस स्टेंड के पास;
- शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, तिली रोड;
- इमानुएल स्कूल, केंट;
- सरस्वती शिशु मंदिर,
- शास. पॉलीकेक्निक के पास, रिमझिरिया, सागर।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours