#sagar #umangsinghar #congress #corruption #leaderOfOpposition
Sagar Watch News/ मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार "MP's Leader Of Opposition" ने कहा कि प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार और घोटाले में सागर के मंत्रियों का हाथ होने की चर्चा है "जल्द ही वे भोपाल में इस पूरे मामले पर कई अहम "खुलासे कर भ्रष्टाचार से पर्दा हटाएंगे।"
बुंदेलखंड प्रवास के दौरान सागर आए नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सिंघार ने यहां संभागीय मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित "Address a Press Conference" करते हुए भाजपा और सरकार पर तीखे आरोप लगाए।
कांग्रेस पार्टी द्वारा विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार लगातार सदन से भाग रहे है। यही कारण है कि वे खुद अब इन सवालों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
उन्होंने मीडिया से चर्चा में उन्होंने आरटीओ के सिपाही सौरभ शर्मा के पास पकड़े गए बेशुमार सोना और नगद राशि पर कहा कि "सौरभ शर्मा महज एक छोटी मछली" है। इस भ्रष्टाचार में पूर्व व वर्तमान परिवहन मंत्रियों से लेकर कई बड़े अधिकारी लिप्त हैं।
उन्होंने कहा कि उनके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इस मामले को लगातार उठा रहे हैं तथा आगामी दिनों में भोपाल में वे स्वयं इस पूरे मामले पर कई अहम खुलासे कर भ्रष्टाचार से पर्दा हटाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस मामले में ईमानदारी दिखाते हुए निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही कर भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष "MP's Leader Of Opposition" ने कहा कि भाजपा और इनकी सरकारों ने सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ विनाश और भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। तालाब सफाई एवं सौंदर्यीकरण, सड़कों की मरम्मत और निर्माण के नाम पर बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी की बात सामने आई है। इस पूरे प्रोजेक्ट को मिले 1600 करोड रुपए में से 1000 करोड़ रुपए से भी ऊपर की राशि भ्रष्टाचार की बली चढ़ गई है।
स्मार्ट सिटी व नगरनिगम के इन भ्रष्टाचारों पर कार्यवाही के लिए विधानसभा से जांच कमेटी बनाकर जांच करने की मांग की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा इससे पहले शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर में की गई इन्वेस्टर्स मीट को करोड़ों रुपयों का अपव्यय तथा जिले के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा बताते हुए उन्होंने ("MP's Leader Of Opposition") दावा किया कि इन दोनों ही मीट के बाद से आज तक जिले में न तो कोई उद्योग स्थापित हो सका है और न ही एक भी बेरोजगार युवा को रोजगार मिल सका है। उक्त दोनों ही आयोजन जनता के करोड़ो रुपए का अपव्यय और सरकारी इवेंट मात्र बनकर रह गए हैं।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी घनश्याम सिंह, शहर प्रभारी मनोज कपूर, सह प्रभारी सुनील बोरसे, ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार, हर्ष यादव, आशीष ज्योतिषी व अवधेश तोमर, सिंटू कटारे सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours