#sagar #education #newsinshort

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में संचालित तीन वर्षीय एवं पांच वर्षीय एकीकृत (ऑनर्स) विधि पाठ्यक्रमों को भारतीय विधिज्ञ परिषद (Bar Council Of India) से वर्तमान और अगले सत्र में विस्तार का अनुमोदन मिल चुका है। 

बार काउंसिल से प्राप्त स्वीकृति पत्र के अनुसार प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 सीट पर प्रवेश हेतु सत्र 2024-2025 एवं सत्र 2025-26 के लिए विस्तार का अनुमोदन प्रदान किया गया है। इसी के साथ पांच वर्षीय एकीकृत (ऑनर्स) विधि पाठ्यक्रम को अकादमिक सत्र 2006-07 से 2023-24 तक एवं तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम को अकादमिक सत्र 2012-13 से 2023-24 तक का भी अनुमोदन प्राप्त हो चुका है।

विवि के कुलसचिव डॉ. एस.पी. उपाध्याय ने बताया कि विश्वविद्यालय में पांच वर्षीय बी.ए. एलएलबी(ऑनर्स) एवं तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम संचालित है जिसकी प्रत्येक नए सत्र में प्रवेश के विस्तार हेतु अनुमोदन का प्रावधान है। इसके लिए बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होता है। विश्वविद्यालय के स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पर बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया की विधि शिक्षा समिति ने यह अनुमोदन प्रदान किया है।
शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यार्थी चर्चित कलाकारों से मिले 

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के विद्यार्थियों के  एक दल  ने  07 से 08 फरवरी 2025 तक नई दिल्ली  के दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण  के दौरान चर्चित  समकालीन कलाकार अनवर खान से मुलाकात की,उनके स्टूडियो का अवलोकन किया  और उनसे  कला के माध्यम और नवाचार के बारे में विस्तार से जाना।  

Sagar Watch news

इसके अलावा विद्यार्थियों ने दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी इंडिया आर्ट फेयर का अवलोकन किया।  जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार अनीश कपूर सहित देश-विदेश के शीर्ष समकालीन कलाकारों की कृतियाँ प्रदर्शित की गईं।  

प्रदर्शनी में कुल 150 कला दीर्घाओं ने अपनी बहुमूल्य कलाकृतियाँ प्रदर्शित कीं, साथ ही इसमें कलाकृतियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार भी उपलब्ध था।  इससे विद्यार्थी समकालीन कला के नवाचार, माध्यम, प्रयोग और मूल्य से परिचित हो सके। इस अवसर पर विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कलाकार उपस्थित थे। 

विद्यार्थियों  ने अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय किरण नादर संग्रहालय, साकेत, नई दिल्ली में प्रसिद्ध समकालीन कलाकार गुलाम मोहम्मद शेख की कृतियों का अवलोकन किया    इस समूह में कुल 20 छात्राएं और 07 छात्र थे तथा समूह का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. बलवंत सिंह भदौरिया ने किया। 

 उच्च शिक्षा पर क्षमता संवर्धन कार्यक्रम


डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित ‘उच्च शिक्षा में शिक्षण, प्रशिक्षण एवं शोध’ विषयक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के नवम दिवस पर चार तकनीकी सत्र आयोजित किए गए।

प्रथम सत्र में डॉ. वी.एम. रेड्डी ने गुणात्मक और मात्रात्मक शोधों में ओपन-सोर्स विश्लेषणात्मक उपकरणों के उपयोग पर व्याख्यान दिया। द्वितीय सत्र में प्रो. सुभाष चंद्र अग्रवाल ने प्रभावी शोध प्रस्ताव निर्माण की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया।

तृतीय सत्र में डॉ. राजेश यादव ने अनुदान एवं शोध प्रस्ताव लेखन पर विस्तार से चर्चा की। अंतिम सत्र में प्रो. अग्रवाल ने अनुसंधान उपकरणों के निर्माण और आंकड़ों के संग्रहण की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।

सभी सत्रों का सफल समन्वय विश्वविद्यालय के शोधार्थियों और शिक्षकों द्वारा किया गया।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours