#sagar #Armytrail #Tataproject
👉 "टाटा प्रोजेक्ट" द्वारा विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइन जोड़ने का कार्य किये जाने के कारण 27 फरवरी से 1 मार्च के सुबह तक "पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी’" कार्य के दौरान टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी तथा टेंकर की आवश्यकता होने पर MPUDC के उपयंत्री श्री आसिफ (मोबाइल नंबर 7999618906) एवं टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के श्री रोहित (मोबाइल नंबर 9074439601) से संपर्क किया जा सकता है।
👉 आर्मी सहवाज डिविजन कैंट सागर की "60वीं वर्षगांठ" पर आयोजित "सैनिकों के लिए दौड़ें - सैनिकों के साथ दौड़ें" थीम आधारित "आर्मी ट्रेल रन "में 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। "एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र सागर "की कुमारी शीतल कुशवाहा ने सीनियर 12 किमी ट्रेल रन में प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹50,000 का पुरस्कार जीता।
वहीं, निकिता पटेल ने जूनियर 5 किमी ट्रेल रन में प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹15,000 का इनाम जीता। दोनों एथलीट" राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं" में भाग ले चुकी हैं और कोच मंगल सिंह यादव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। इस सफलता पर कलेक्टर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल और खेल विभाग के अधिकारियों ने बधाई दी।
👉 "भारतीय मजदूर संघ" जिला सागर के द्वारा "जिला चिकित्सालय" सागर का "बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज" में मर्जर के विरोध में चल रहे आंदोलन नगर निगम अध्यक्ष ने सागर विधायक के प्रतिनिधि के रूप में जिला अस्पताल पहुंचकर बंद कराया। डॉक्टर एवं स्टाफ से उनकी मांगों को पूर्ण करने हेतु" प्रशासन से चर्चा" करने का आश्वासन दिया ।
👉 "प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस" शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में "बाल विवाह के दुष्प्रभाव" एवं उसके विधिक परिणामों से विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु "बाल विवाह प्रतिषेध" विषय पर कार्यशाला एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया
👉 मंडल द्वारा "हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025" के सुचारू संचालन हेतु "तकनीकी नियंत्रण कक्ष" स्थापित किया गया है। यह कक्ष "ऑनलाइन परीक्षा जानकारी", "नकल प्रकरण रिपोर्ट", "परीक्षा निरीक्षण रिपोर्ट" और "उपस्थिति/अनुपस्थिति विवरण" कलेक्टर प्रतिनिधि एवं जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours