#sagar #nagarnigam #watersupply

sAGAR wATCH nEWS


 UPDATE- 24 FEB/ नगर निगम जलप्रदाय शाखा द्वारा जानकारी दी गई है कि राजघाट रोड कैलाश मानसरोवर होटल के सामने, तिली तिराहा शराब दुकान के सामने 800 एम एम डाया की पाइपलाइन, सोमनाथपुरम कॉलोनी के सामने 600 एम एम डाया की पाइपलाइन एवं पंतनगर टंकी पर 600 एम एम डाया की पाइपलाइन को जोड़ने का कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा दिनांक 27 फरवरी को प्रातः 8 से दिनांक 01 मार्च को प्रातः 8रू00 बजे तक (कुल 48 घंटे) किया जाना है।

इस दौरान राजघाट क्लियर वाटर प्लांट से सिंगल पंप चलाकर मकरोनिया टंकी भरने वाली लाइन से  सिविल लाइंस तक पानी लाया जाना प्रस्तावित है, यहां से शनिचरी, विट्ठल नगर, करीला पानी की टंकी  भरी जाएगी, जिससे इन टंकियों के क्षेत्र में एवं शीतला माता मंदिर क्षेत्र में डायरेक्ट बूस्टिंग से कार्य के दौरान भी सप्लाई की जा सके। 

जिन स्थानों में कार्य के दौरान सप्लाई होगी उसके समय में परिवर्तन रहेगा क्योंकि सिंगल पम्प से ही जलप्रदाय किया जा सकता है ।इस कारण  टंकियों के भरने का समय निश्चित नहीं रहेगा । शेष क्षेत्रों में कार्य क्रमशः जलप्रदाय कार्य पूर्ण होने पर किया जाएगा। पाइप लाइनों को जोड़ने के कार्य से कई लीकेज बंद हो जाएंगे जिससे लाखों लीटर पानी का अपव्यय रुकेगा।

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने जलप्रदाय शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य के दौरान जिन वार्डों में पेयजल की आवश्यकता हो वहां पर टेंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाए । 

जलप्रदाय शाखा द्वारा बताया गया है कि कार्य के दौरान टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा  पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी तथा टेंकर की आवश्यकता होने पर एम पी यू डी सी के उपयंत्री श्री आसिफ (मोबाइल नंबर 7999618906) एवं टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के श्री रोहित  (मोबाइल नंबर 9074439601) से संपर्क किया जा सकता है।


Update: जलप्रदाय योजना का कार्य कर रही एजेन्सी मैसर्स टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा 800 एमएम एवं 600 एमएम पाइप लाईन को जोड़ने, का कार्य अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। कार्यपालन यंत्री  विजय दुबे ने बताया कि जलप्रदाय व्यवस्था पूर्वानुसार निरंतर जारी रहेगी एवं 21 फरवरी से 23 फरवरी तक वार्डाे में पूर्ववत् (बारी-बारी से) जलप्रदाय किया जाएगा।



Sagar Watch News/ शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को टाटा कंपनी के हवाले किये जाने की प्रक्रिया में 21 फरवरी से 23 फरवरी तीन दिन जलापूर्ति लाइनों पर बड़ा काम होता है। इसलिए शहर में तीन दिनों तक जलापूर्ति नहीं की जाएगी। 24 फ़रवरी को दोबारा जलापूर्ति शुरू की जाएगी

कार्यपालन यंत्री विजय दुवे ने बताया कि जलप्रदाय योजना का कार्य कर रही एजेन्सी मैसर्स टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा राजघाट रोड कैलाश मान सरोवर होटल के सामने से तथा तिली तिराहा शराब दुकान के सामने 800 एमएम पाइप लाईन को जोड़ने एवं सोमनाथपुरम कालोनी के सामने 600 एमएम पाइप लाईन को जाना है 

इस कारण 21 फरवरी को  प्रातः 8 बजे से 23 फरवरी को रात्रि 8 बजे तक राजघाट से पंपिग बंद रहेगी जिस कारण 21 से 23 फरवरी तक शहर में होने वाली जलपूर्ति बंद रहेगी। 24 फरवरी से शहर में पूर्व अनुसार जलप्रदाय किया जावेगा। आम नागरिको को होने वाली असुविधा के लिये नगर पालिक निगम सागर ने खेद व्यक्त किया है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours