#sagar #newsinshort #minister #rahasmela
- •लाउडस्पीकर पर पाबन्दी•
- बेडेन पावेल जयंती•
- युवा नशा मुक्ति और समाज सुधार में योगदान दें •
👉कलेक्टर ने घोषणा की कि गढ़ाकोटा का ऐतिहासिक रहस मेला 27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगा। सभी विभागों को लोकहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित करने हेतु मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। दिव्यांगों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने और सागर में ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए।
मेले की तैयारियों के लिए अनुविभागीय अधिकारी रहली गोविंद दुबे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित विभागों को उनसे समन्वय स्थापित कर अपनी जिम्मेदारियां निभाने और स्टालों पर प्रदर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
लाउडस्पीकर पर पाबन्दी
👉थाना परिसर कोतवाली सागर में लाउडस्पीकर के उपयोग से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम अदिति यादव और सीएसपी ललित कश्यप उपस्थित रहे। आने वाले दिनों में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होना है। बैठक में निर्देश दिए कि धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा।
बेडेन पावेल जयंती पर स्काउट गाइड्स ने वैश्विक समस्याओं पर की चर्चा
👉 भारत स्काउट एवं गाइड जिला/संभागीय मुख्यालय में बेडेन पावेल जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना व माल्यार्पण कर चिंतन दिवस मनाया गया। इस वर्ष "हमारी कहानी" थीम पर विभिन्न जिलों व स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। स्काउट संगठन के 75वें वर्ष पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में बेडेन पावेल के विचारों और स्काउटिंग की भूमिका पर चर्चा की गई। स्काउट गाइड्स ने वैश्विक समस्याओं के समाधान में योगदान पर विचार साझा किए और विभिन्न गतिविधियों जैसे रंगोली, निबंध, नाटक मंचन, वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान के माध्यम से संदेश दिया।
स्काउट गाइड्स को परीक्षा के समय मोबाइल के सीमित उपयोग और हमेशा तैयार रहने की सीख दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आगामी योजनाओं पर चर्चा की और अंत में खाद्य वितरण व पॉलिथीन मुक्त सागर का संदेश दिया गया।
"युवा नशा मुक्ति और समाज सुधार में योगदान दें"
👉डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े और कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता उपस्थित रहीं।
बैठक में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र और चेयर की गतिविधियों, नशा मुक्त भारत अभियान, और विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। सांसद डॉ. वानखेड़े ने सामाजिक सुधार में विश्वविद्यालय की भूमिका की सराहना की। कुलपति ने मंत्रालय से यूजीसी नेट कोचिंग योजना पुनः शुरू करने का आग्रह किया।
मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने युवाओं को नशा मुक्ति और समाज सुधार में योगदान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को सराहा और सागर के विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने डॉ. गौर संग्रहालय को भव्य रूप देने का सुझाव दिया और प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की भागीदारी को आवश्यक बताया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours