#sagar #bjp #minister #budget
Sagar Watch News/ केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। कोविड के दौरान शुरू हुई मुफ़्त राशन योजना जारी रहेगी, आयुष्मान भारत में 200 डे केयर सेंटर बनेंगे, और प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 करोड़ नए घर दिए जाएंगे। गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल से लाभ मिलेगा, और विश्वकर्मा योजना में छोटे कारीगरों के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
युवाओं के विकास के लिए अटल टिंकरिंग लैब, चिकित्सकीय शिक्षा विस्तार, पीएम रिसर्च फैलोशिप, और स्टार्टअप लोन योजना लागू की गई हैं। खेलो इंडिया में 1000 करोड़ का बजट रखा गया है। कृषि सुधार हेतु पीएम धन धान्य योजना, डिजिटल एग्री मिशन, और गोकुल मिशन शुरू किए गए हैं। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए 12.5 हजार करोड़ का बजट, उज्ज्वला योजना, और स्व-सहायता समूहों का विस्तार किया गया है।
मध्यम वर्ग को इनकम टैक्स छूट, बुनियादी ढांचे के विकास, ऊर्जा, और परिवहन क्षेत्रों में बड़े प्रावधान किए गए हैं, जिससे सभी वर्गों को लाभ होगा।
प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने दिया वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भी बजट पर विचार रखें
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन उपरांत निजी होटल में केंद्रीय बजट के संबंध में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह,वरिष्ठ विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सह मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी सहित जिले के व्यावसायिक संगठनों के सदस्य,डॉक्टर,इंजीनियर,अधिवक्ता व्यावसायी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन शामिल हुए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours