#sagar #bjp #education


Sagar Watch news

विश्वविद्यालय रोजगार उन्मुखी शिक्षा दे 

👉भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने शुक्रवार को डॉ.सर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता से प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। 

भेंटवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता से भारतीय शैक्षणिक जगत में हो रहे नवाचारों के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा सागर के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय पाठ्यक्रमों के माध्यम से रोजगार उन्मुखी नव भारत के निर्माण में शिक्षा प्रदान की जाएँ ऐसी अपेक्षा के साथ छात्र हितों के संबंध में कुलपति का ध्यानाकर्षण किया।

 शौचालयों की साफ-सफाई निगम की ख़ास नजर 

👉सागर नगर निगम का उद्देश्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करना है। नगर निगम आयुक्त ने स्वच्छता समीक्षा बैठक में सभी आवश्यक पहलुओं पर गहन कार्य करने के निर्देश दिए। शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, निर्माण स्थलों को ढकने, एकल उपयोग  प्लास्टिक पर प्रतिबंध लागू करने और शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

नागरिकों को जागरूक करने के लिए शहर में अभियान चलाए जाएंगे, और सफाई नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। स्कूलों में कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया अपनाने और 3R (Reduce, Recycle, Reuse) को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी योगदान देंगे। सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से कार्य करेंगे ताकि सागर को स्वच्छता में अग्रणी बनाया जा सके।

कूटरचित दस्तावेजों से भूमि बिक्री पर कोटवार के नौकरी गयी 

कलेक्टर ने शासकीय भूमि को कूटरचित दस्तावेजों से बेचने वाले ग्राम कोटवार मुन्नालाल आठ्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें पद से भी हटा दिया गया है। 

ग्राम सिदगुंवा में स्थित बाह्य नजूल भूमि को अवैध रूप से छह व्यक्तियों को बेचा गया था। इस मामले में बहेरिया थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही, कलेक्टर ने मामले से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों की जांच के निर्देश दिए हैं, जिससे दोषियों पर आगे की कार्रवाई हो सके।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours