#today'sheadlines #latestnews #sagarwatch #latestKhabar #taazaKhabren

Sagar Watch 

अख़बारों की सुर्ख़ियों से | News Headlines

Sagar Watch News

टाइम्स ऑफ इंडिया 
(The Times Of India)  ने मोदी पर ओवैसी के व्यंग को सुर्ख़ियों में छपा है। रपट कहती  है 'मरहम भी लग गया तो कांटों की नोक से': अजमेर दरगाह के लिए पीएम मोदी की 'चादर' पर की शायरी का तंज"

 रपट के मुताबिक  असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को अजमेर शरीफ दरगाह पर औपचारिक चादर भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की। ओवैसी ने इस कदम की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश भर में मस्जिदों और दरगाहों को निशाना बनाकर चल रही याचिकाओं और विवादों के मद्देनजर यह विरोधाभास है।

द हिंदू (The Hindu) की रिपोर्ट में कहा गया है, "लद्दाख में चीन के नए काउंटी के निर्माण पर भारत ने विरोध जताया है।" 

"भारत और मालदीव व्यापार के लिए स्थानीय मुद्रा के उपयोग पर सहमत हैं" द पायनियर (The Pioneer) ने कहा। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से द हिंदू बिजनेस लाइन (The Hindu Business Line) ने कहा है कि "भारत चीन के वायरस की स्थिति पर नज़र रख रहा है, अब चिंता की कोई बात नहीं है"। 

ट्रिब्यून (The Tribune) ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से कहा है कि "ट्रंप की अप्रत्याशितता युद्ध को समाप्त करने में मदद कर सकती है"। 

स्टेट्समैन The Statesman) ने एसबीआई की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि "पिछले 12 वर्षों में भारत की ग्रामीण गरीबी में 25.7% से 4.86% तक की नाटकीय गिरावट आई है"। 

"डिजिटल गोपनीयता नियम पुस्तिका में उल्लंघन की चेतावनी, अभिभावकों की सहमति" हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) की रिपोर्ट। 

टाइम्स ऑफ इंडिया (The Times Of India) ने अमेरिकी विदेश विभाग का हवाला देते हुए कहा कि "2023 में जिल बिडेन को दिया गया भारतीय हीरा सबसे महंगा उपहार है"।

द इकोनॉमिक्स टाइम्स (The  Economics Times) ने बिहार की सियासत की झलक दिखाते  हुए अपनी रपट में लिखा है "प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर बैठने के बीच, उनके धरना स्थल के पास लग्जरी 'वैनिटी वैन' ने विवाद खड़ा कर दिया"

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours