#sagar #Exam #Admin

Sagar Watch News

Sagar Watch News/ 
अपर मुख्य सचिव एवं सागर जिले के प्रभारी सचिव  एसएन मिश्रा ने  बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई सागर संभाग की समीक्षा बैठक में अंचल के विकास, कानून व्यवस्था और लंबित समस्याओं के निराकरण के सिलसिले में विस्तार से जानकारी लेकर कई निर्देश जारी किये  उन्होंने कहा कि -

  • स्कूल की मुख्य परीक्षाओं को देखते हुए स्पीकर, डीजे बजाने वालों का समय निर्धारित करे, 
  • गेहूं उपार्जन की तैयारी पूर्व से ही सुनिश्चित करें, 
  • ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल संकट का निराकरण समय के पूर्व करें, 
  • मध्यप्रदेश में साढ़े सात हजार पुलिस में भर्तियां होंगी, 
  • सी एम राइज विद्यालय में बिजली, सड़क, पानी की सुविधा सुनिश्चित कराएं, 
  • जल जीवन मिशन अंतर्गत सड़कों का रेस्टोरेशन अभियान के रूप में हो एवं 
  • सभी कलेक्टर स्कूल बसों की सघन जांच कराए, 
  • साथ ही केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत भू-अर्जन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। 

अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कुल आवश्यकता का आंकलन किया जाए, जहां भी पेयजल संकट उत्पन्न होता है वहां अभी से कार्य योजना तैयार करें और निराकरण करें जिससे पेयजल संकट उत्पन्न न हो। 

उन्होंने कहां कि आने वाले समय में गेहूं उपार्जन का कार्य होगा सभी गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो एवं बारदाना की मांग आपूर्ति सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि संभाग में कहीं भी ट्रांसफार्मर खराब नहीं होना चाहिए और यदि खराब होता है तो उसको दो दिवस में बदला जावे। 

श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ कार्य करें जिससे कि कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हैंडपंप खनन का कार्य भी जनप्रतिनिधियों के समन्वय के साथ करें। 

श्री मिश्रा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहना चाहिए एवं मुख्य सड़कों, नालों पर कहीं भी अतिक्रमण न हो यह भी सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिलों का सतत निरीक्षण किया करें।

अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़कों का रेस्टोरेशन कार्य त्वरित गति से किया जाए। रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण रूप से ठेकेदार की जिम्मेदारी है, जिसे अभियान के रूप में किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर सभी कलेक्टर्स इस पर सख्ती से कार्यवाही करें।

उन्होंने संभाग के सभी जिलों में स्कूल की बसों की सघन जांच कराए जाने के भी निर्देश भी दिए इसके अंतर्गत बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट, आवश्यक परमिट/ लाइसेंस, बसों की समय सारणी, वे समय पर चल रहीं हैं अथवा नहीं, टिकट के उचित मूल्य आदि सभी बिंदुओं की जांच करने के निर्देश दिए हैं। 

इसी के साथ उन्होंने सभी कलेक्टर्स को नियमित रूप से जेल निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत विस्थापितों को समय से मुआवजा राशि मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अतिरिक्त विस्थापन स्थल पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों यह भी सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने संभाग के सभी जिलों के एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चुने गए उत्पादों की भी अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने अवैध शराब बिक्री पर रोक तथा निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार खुले में मांस विक्रय पर सख्ती से कार्यवाही करने तथा उचित स्थान पर मांस विक्रय के संबंध में निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्देशानुसार उपयोग किया जाए , परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं को परेशान न होना पड़े इसलिए डीजे आदि भी निर्धारित समय और ध्वनि के अनुसार उपयोग में लिये जाएं इस संबंध में भी स्पष्ट निर्देश दिए। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने समीक्षा बैठक में पूर्व बैठकों का पालन प्रतिवेदन, जन कल्याण पर्व/ अभियान की अद्यतन प्रगति, राजस्व महा अभियान-3 की अद्यतन प्रगति, केन-बेतवा लिंक की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की। 

उन्होंने रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय में नवीन रोजगार मुखी विषय प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करें और उनको दूर करने की कार्रवाई करें ब्लैक स्पॉट होने के कारण अनेक दुर्घटनाएं होती हैं उनको तत्काल समाप्त किया जाए।

बैठक में नरयावली, बंडा, बीना, दमोह, छतरपुर, बड़ामलहरा, महाराजपुर, हटा विधायक, राजनगर के विधायक, संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत,  सागर  छतरपुर क्षेत्र के डीआईजी,सभी जिलों सागर,दमोह,छतरपुर, टीकमगढ़,पन्ना,निवाड़ी के कलेक्टर, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours