#sagar #religious #srimadbhagwatkatha #mla
Sagar Watch News/ श्रीमद् भागवत कथा व्यास पंडित इंद्रेश उपाध्याय का आज 30 जनवरी दिन गुरूवार को सागर आगमन होगा। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आगामी 5 फरवरी तक चलेगी।इस सिलसिले में कथा स्थल बालाजी मंदिर प्रांगण पर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
मीडिया प्रवक्ता श्रीकांत जैन के मुताबिक मुख्य यजमान अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने सभी सागर जिला वासियों को श्रीमद् भागवत कथा के लिए आमंत्रित किया है। दोपहर 2.30 बजे से श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ होगी।
बुधवार 29 जनवरी की दोपहर रेल मार्ग से विहार करते हुये गुजरात से भगवान पूज्य श्री ठाकुरजी गिरधारी लालजी का सागर आगमन हुआ। मुख्य यजमान विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने रेल्वे स्टेशन पहुँचकर विधि विधान से पूज्यनीय प्रभु की आगवानी की।
कथा वाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय महाराज के साथ पूज्यनीय गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल जी (तिलकायत अधिकारी, ठा.श्री राधावल्लभ सम्प्रदाय, वृंदावन धाम), युवराज श्रीहित षोभित गोस्वामी जी (ठाकुर श्री राधावल्लभ जी, वृंदावनधाम) कथा के पहले दिन मौजूद रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours