#sagar #smartCity #citystadium #inspection

Sagar Watch News

S
agar Watch News/ कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी के एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र(Integrated Command And Control Center-ICCC) का उपयोग आवश्यक निगरानी के साथ साथ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने में करें। 

उन्होंने ICCC के माध्यम से यातायात प्रबंधन, सिटी बस की मौजूदगी, कचरा गाड़ी की  गतिविधि, जिला अस्पताल कैमरा चित्र-प्रवाह सहित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से भी कैमरा की सीधे चित्र प्रवाह लेने के निर्देश दिए हैं।


निरीक्षण के दौरान सिटी स्टेडियम मैदान के रखरखाव एवं संचालन के लिए जिम्मेदार ठेकेदार को निम्न गुणवत्ता कार्य और मौके पर अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों सहित शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर विकसित अधोसंरचना के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना और रहवासियों के जीवन को आसान और खुशहाल बनाना हमारी प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर की संदीप जी आर, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ दीनदयाल चौक से तीनमढ़िया होते हुये नाव-मंदिर रोड,  बस स्टेण्ड होते हुये डिग्री कॉलेज व एमएलबी स्कूल रोड, संगीत विद्यालय रोड, सिटी स्टेडियम क्रिकेट मैदान , डिम्पल पेट्रोल पंप से राधातिराहा रोड, गिरधारी पुरम रोड, राजघाट रोड, सोमनाथ पुरम रोड का भ्रमण किया और आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने रैमकी के अपशिष्ट स्थानांतरण स्थल सहित स्मार्ट सिटी के एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र आदि का स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि शहर में दिन के समय एक भी स्ट्रीट लाईट न जले, सभी स्ट्रीट लाईट की निगरानी  ICCC से करें और रपट  प्रस्तुत करें। शहर की सड़कों को इस तरह स्मार्ट बनायें की एक भी सड़कों के बत्तियों के बंद होने पर तत्काल पता चल सके और उसका त्वरित सुधार कार्य सुनिश्चित हो। 

उन्होंने आईसीसीसी में इंटीग्रेट विभिन्न विभागों की सार्वजनिक सेवाओं की मॉनिटरिंग व निगरानी व्यवस्था देखी और निर्देश दिये की सभी एकीकृत सेवाओं को संचालन-पट पर रखें ताकि एकल-  खटके  में डाटा रपट प्राप्त की जा सके।

Sagar Watch News

कलेक्टर ने आईसीसीसी में सिटी बस सेवा, द्वार से द्वार कचरा संग्रहण वाहन निगरानी, कुशल यातायात प्रबंधन तंत्र से यातायात निगरानी, सीसीटीवी निगरानी  सहित आईसीसीसी में एकीकृत  जिला अस्पताल के कैमरों से
ICCC में प्राप्त आउटपुट वीडियो फुटेज देखीं और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कैमरों को भी आईसीसीसी में एकीकृत करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा की कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो तत्काल चालान बनना चाहिये। दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाना, तीन सवारी न बिठाना, लालबत्ती  पर विराम रेखा  के पीछे रुकना, ये सभी यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाये गये हैं और इनका सख्ती से पालन हमें सुनिश्चित कराना है।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वर्तमान जगह के अलावा जहाँ भी कैमरों और संगम पर कुशल यातायात प्रबंधन तंत्र (ITMS System) लगाने की आवश्यकता है कैमरे से सतत निगरानी कर यातायात की नजरिये  से शहर को सुरक्षित व व्यवस्थित बनायें।

उन्होंने निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि दीनदयाल चौक के पास गोपालगंज सड़क-पार  पर नाले के दोनों ओर दीवार उठाकर उसे सुरक्षित बनायें। विभाजक का तेजी से निर्माण करने के लिए वक्राकार पत्थर लगाकर पौधे लगाएं। 

सड़क के दोनों ओर बनाई जा रहीं निकास का ढलान व्यवस्थित रहे ताकि निकासी  के पानी का बहाव न रुके। उन्होंने कहा की सड़क  के आस-पास पड़ी निर्माण  सामग्री एवं मलवा आदि को मुहिम चलाकर उठवाएं और निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट  मुक्त साफ-स्वच्छ सड़क बनायें।

उन्होंने निर्देश दिए कि डिग्री कॉलेज चौराहे को यातायात मुक्त साफ-स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए और इसका विस्तार कर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु रूपरेखा प्रस्तुत करें। उन्होंने सिटी क्रीड़ा-स्थल के पास बने सार्वजानिक शौचालय का निरीक्षण किया और निर्देशित करते हुये कहा कि सभी शौचालयों में जल पूरक नली, विद्युत तार, नलसाज नालियां  आदि सभी भूमिगत बनायें इससे इनकी सुरक्षा व साफ-सफाई सुनिश्चित होगी।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में बने सभी फौव्वारे  चालू करायें और प्रतिदिन संचालित करें इससे वायु प्रदूषण को कम कर वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने संगीत विद्यालय और सिटी स्टेडियम के सामने निर्माणाधीन तिराहे का निरीक्षण कर शहर की सड़क के नक़्शे के माध्यम से समीक्षा की और सभी निर्माणाधीन सड़क को व्यवस्थित रेखीय बनाने के निर्देश दिये। 

सड़क  की चौड़ाई बढ़ाने के बाद बची जगह पर भी पेबर ब्लॉक न लगाकर सीमेंट ही करायें या स्थल सौन्दर्यीकरण करें। उन्होंने सिटी क्रीड़ा-स्थल (stadium) में क्रिकेट मैदान का निरीक्षण किया और चयन  स्तर की  वन घास लगाकर उक्त मैदान को और बेहतर रखरखाव कराने के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त उन्होंने डिम्पल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा तक सड़क का पैदल निरीक्षण किया व अलग अलग स्थलों पर लगभग 7 मीटर से 14 मीटर तक चौड़ाई की उक्त वर्तमान सड़क  को एक समान चौड़ाई की व्यवस्थित सड़क  बनाने हेतु रूप रेखा तैयार करने के निर्देश दिये।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours