#sagar #newinshort #mahakumbh #ramjap #jurmana

Sagar Watch 

समाचार संक्षेप|News In Short

Sagar Watch News

👉पंडित मदन मोहन मिश्रा ने गौरी शंकर मंदिर में श्री रामचरित मानस सम्मेलन के दौरान कहा कि ग्रंथ पाठन से कोई भी व्यक्ति नर्क में नहीं जाता। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के लिए राम नाम का जाप कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि भगवान राम का नाम लेने से व्यक्ति की भावनाएं शुद्ध हो जाती हैं।

मीरा के उदाहरण से समझाते हुए उन्होंने कहा कि भक्ति की गहरी भावना से हर जगह ईश्वर का दर्शन होता है। उन्होंने गुरु और भगवान में आस्था रखने की बात कही। घर में आए मेहमान की सेवा अच्छे भाव से करनी चाहिए और नकारात्मक सोच वाली महिलाओं का प्रभाव रोकना चाहिए ताकि राम जैसे बेटों का वनवास न हो।

उन्होंने बताया कि व्रत केवल फलाहार तक सीमित न रहकर ईश्वर भक्ति से जुड़ा होना चाहिए। प्रेम आत्मा की अवस्था है, जो पत्थर को भी भगवान बना सकता है।


आरक्षण का रास्ता पूरी तरह साफ 

👉

Sagar Watch News
जबलपुर हाइकोर्ट द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी वर्ग को दिए जाने के राज्य शासन के निर्णय के विरुद्ध दायर याचिका को खारिज किए जाने के निर्णय का पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत किया है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में उच्च न्यायालय में लड़ी गई कानूनी लड़ाई के बाद मिली इस सफलता के बाद प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है और भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के हित में लिए गए एतिहासिक निर्णय का अब पूरी तरह क्रियान्वयन हो सकेगा


नगर निगम ने पशु बाजार हटाया 

👉मोतीनगर वार्ड में राहतगढ़ बस स्टैंड के पास अवैध रूप से लग रहे पशु बाजार को नगर निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा हटाने की कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल को जेसीबी मशीन से समतल कर दिया गया। 

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि डेयरी विस्थापन योजना के अंतर्गत राहतगढ़ बस स्टैंड के पास लगने वाले पशु बाजार को स्थानांतरित कर डेयरी विस्थापन योजना हफसिली/रतौना में जगह चिन्हित की गई है उसके बाद पशु विक्रेताओं द्वारा पुराने पशु बाजार राहतगढ़ बस स्टैंड के पास ही पशु बाजार संचालित किया जा रहा था जिसे पूरी तरह से हटाने की कार्रवाई की गई है।

लापरवाह पंचायत सचिव, लगा जुर्माना 

👉कलेक्टर के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर बंडा, शाहगढ़, रहली, केसली, देवरी एवं मालथौन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुमाना लगाया गया।

म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत  सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।

उक्त कृत्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया। 
sAGAR wATCH nEWS



छात्राओं  ने शिक्षक की जान बचाई 

👉शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली की छात्रा निशिका यादव व प्राची विश्वकर्मा ने मिलकर शिक्षक महिपाल ठाकुर प्राथमिक शिक्षक की सीपीआर देकर जान बचाई। शालेय कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक को शाला में ही हार्ट अटैक आ गया। इस पर स्कूली छात्रा निशाका और प्राची ने शिक्षक महिपाल ठाकुर को सीपीआर दिया।

स्कूली छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षक को देखा तो ना तो उनकी नाड़ी चल रही थी और न ही वे सांस ले रहे थे। तब छात्राओं ने सीपीआर दिया सीपीआर देने की पश्चात शिक्षक की सांस पुनः चलने लगी। जब तक एंबुलेंस आई और एंबुलेंस आने के बाद शिक्षक को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। पूरे घटना क्रम की जानकारी जब डॉक्टर की टीम को बताई तो उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के लाभ को जनता तक पहुंचाने का अभिवादन किया।
खुशहाली कार्यक्रम 

Sagar Watch News

👉
छह दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम 28 जनवरी से 2 फरवरी तक सुबह 6:30 से 9 बजे तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 36 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक कपिल मलैया और प्रवीण जी द्वारा सुदर्शन क्रिया सिखाई जा रही है।

कपिल मलैया ने बताया कि सुदर्शन क्रिया एक विशेष सांस तकनीक पर आधारित योगासन है, जिससे तनाव में कमी आती है और मन को शांति मिलती है। इस क्रिया को नियमित रूप से करने से सांस संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और इम्यूनिटी मजबूत होती है।

मेडिकल एसोसिएशन द्वारा भी इस क्रिया के लाभों को प्रमाणित किया गया है। यह क्रिया न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करती है, बल्कि तनाव, थकान, डिप्रेशन, अनिद्रा और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में भी मददगार होती है। नियमित अभ्यास से ऊर्जा बढ़ती है और मन शांत रहता है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours