#sagar #newinshort #mahakumbh #ramjap #jurmana
Sagar Watch
👉पंडित मदन मोहन मिश्रा ने गौरी शंकर मंदिर में श्री रामचरित मानस सम्मेलन के दौरान कहा कि ग्रंथ पाठन से कोई भी व्यक्ति नर्क में नहीं जाता। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के लिए राम नाम का जाप कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि भगवान राम का नाम लेने से व्यक्ति की भावनाएं शुद्ध हो जाती हैं।
मीरा के उदाहरण से समझाते हुए उन्होंने कहा कि भक्ति की गहरी भावना से हर जगह ईश्वर का दर्शन होता है। उन्होंने गुरु और भगवान में आस्था रखने की बात कही। घर में आए मेहमान की सेवा अच्छे भाव से करनी चाहिए और नकारात्मक सोच वाली महिलाओं का प्रभाव रोकना चाहिए ताकि राम जैसे बेटों का वनवास न हो।
उन्होंने बताया कि व्रत केवल फलाहार तक सीमित न रहकर ईश्वर भक्ति से जुड़ा होना चाहिए। प्रेम आत्मा की अवस्था है, जो पत्थर को भी भगवान बना सकता है।
👉
जबलपुर हाइकोर्ट द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी वर्ग को दिए जाने के राज्य शासन के निर्णय के विरुद्ध दायर याचिका को खारिज किए जाने के निर्णय का पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत किया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में उच्च न्यायालय में लड़ी गई कानूनी लड़ाई के बाद मिली इस सफलता के बाद प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है और भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के हित में लिए गए एतिहासिक निर्णय का अब पूरी तरह क्रियान्वयन हो सकेगा।
नगर निगम ने पशु बाजार हटाया
👉मोतीनगर वार्ड में राहतगढ़ बस स्टैंड के पास अवैध रूप से लग रहे पशु बाजार को नगर निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा हटाने की कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल को जेसीबी मशीन से समतल कर दिया गया।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि डेयरी विस्थापन योजना के अंतर्गत राहतगढ़ बस स्टैंड के पास लगने वाले पशु बाजार को स्थानांतरित कर डेयरी विस्थापन योजना हफसिली/रतौना में जगह चिन्हित की गई है उसके बाद पशु विक्रेताओं द्वारा पुराने पशु बाजार राहतगढ़ बस स्टैंड के पास ही पशु बाजार संचालित किया जा रहा था जिसे पूरी तरह से हटाने की कार्रवाई की गई है।
छात्राओं ने शिक्षक की जान बचाई
स्कूली छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षक को देखा तो ना तो उनकी नाड़ी चल रही थी और न ही वे सांस ले रहे थे। तब छात्राओं ने सीपीआर दिया सीपीआर देने की पश्चात शिक्षक की सांस पुनः चलने लगी। जब तक एंबुलेंस आई और एंबुलेंस आने के बाद शिक्षक को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। पूरे घटना क्रम की जानकारी जब डॉक्टर की टीम को बताई तो उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के लाभ को जनता तक पहुंचाने का अभिवादन किया।
👉छह दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम 28 जनवरी से 2 फरवरी तक सुबह 6:30 से 9 बजे तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 36 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक कपिल मलैया और प्रवीण जी द्वारा सुदर्शन क्रिया सिखाई जा रही है।
कपिल मलैया ने बताया कि सुदर्शन क्रिया एक विशेष सांस तकनीक पर आधारित योगासन है, जिससे तनाव में कमी आती है और मन को शांति मिलती है। इस क्रिया को नियमित रूप से करने से सांस संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और इम्यूनिटी मजबूत होती है।
मेडिकल एसोसिएशन द्वारा भी इस क्रिया के लाभों को प्रमाणित किया गया है। यह क्रिया न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करती है, बल्कि तनाव, थकान, डिप्रेशन, अनिद्रा और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में भी मददगार होती है। नियमित अभ्यास से ऊर्जा बढ़ती है और मन शांत रहता है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours