#sagar #nagarnigam #drugassociation
Sagar Watch News/ नगर निगम द्वारा सभी व्यवसाईयों को अलग से अनुज्ञप्ति न लेने पर दुकान सील करने की चेतावनी का सभी दवा विक्रेताओ ने विरोध किया एवं आगे आंदोलन की चेतावनी दी।
यह चेतावनी शहर के दवा विक्रेताओं ने ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एन्ड ड्रगस्ट AIOCD की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जिला औषधि विक्रेता संघ सागर द्वारा सदस्य मिलन समारोह मोतीनगर स्थित गार्डन मे संपन्न कार्यक्रम के दौरान दी। इसी कार्यक्रम के तहत 24 जनवरी शुक्रवार को भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह मे दवा व्यवसायियो द्वारा दवा व्यापार में आ रही विभिन्न समस्याओं पर विचार मंथन किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों ने ऑनलाइन दवा विक्रय पर चिंता व्यक्त की, विभिन्न औद्योगिक घरानों के द्वारा विभिन्न खाद्य आपूर्ति श्रंखला के माध्यम से जैसे स्विग्गी, रेलटेल आदि के द्वारा दवाइयों का विक्रय एवं सप्लाई करने पर चिंता जताई गई।
दवा विक्रेताओं का कहना था की दवा व्यवसाय में समुचित तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है एवं उचित रखरखाव की भी आवश्यकता होती है किंतु इन अप्रशिक्षित एवं लेकिन खान-पान की सामग्री का वितरण करने वाली कथित अवैध एजिंसियाँ द्वारा दवा का विक्रय गैर कानूनी एवं आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
इनके द्वारा दवा विक्रय करने से नकली एवं प्रतिबंधात्मक दवाइयां का विक्रय रोकना संभव नहीं है, जिससे दवा व्यवसाय की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाता है। अतः उचित दवा विक्रय के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
इस अवसर पर नगर निगम द्वारा सभी व्यवसाईयों को अलग से अनुज्ञप्ति न लेने पर दुकान सील करने की चेतावनी का सभी दवा विक्रेताओ ने विरोध किया एवं आगे आंदोलन की चेतावनी दी। समारोह मे अध्यक्ष अशोक जैन, सचिव अनिल जैन, पीआरओ अरूण तारण, प्रदीप जैन, राजेश जैन, रवि गुप्ता,दिलीप दूधानी, मनीष ठाकुर, संदीप जैन सहित जिले के 500 से अधिक दवा विक्रेता उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours