#sagar #sports #championship #68th #mp #stateLevel

Sagar Watch News

Sagar watch News/
 10 दिसंबर 2024 को खेले गए मैचो के परिणाम निजी  स्कूल के मैदान में खेले गए क्रिकेट मैच में भोपाल ने 145 रन बनाए जनजाति विभाग के खिलाफ  45 रन से जीत दर्ज की।

विश्विद्यालय मैदान पर तीन मैच खेले गए। पहले मैच में  सागर और रीवा के बीच हए मुकाबले में रीवा की टीम ने 112 रन बनाकर मात्र एक रन से सागर को हरा दिया  जिसमें रीवा के आरुष ने 45 रन बनाए एवं अमन पांडे ने 49 रन की शानदार पारी खेली, शुभम ने गेंदबाजी में तीन विकेट लिए।

दूसरे  मैच में नर्मदापुरम ने उज्जैन के खिलाफ खेलते हुए    147 रन बनाकर 86 रन से जीत हासिल की , जबकि उज्जैन की टीम 61 रनों पर ऑल आउट हो गई ।
नर्मदापुरम की ओर से सर्वाधिक रन साहिल ने 54 रन एवं अथर्व ने 49 रन बनाए ,आदित्य ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए, उज्जैन से प्रियांशु ने तीन विकेट लिए 

तीसरे मैच में  सागर की टीम  ने  151 रन बनाकर 98 रन से शहडोल की टीम को हराया।

सिटी स्टेडियम में इंदौर बनाम ग्वालियर मैच में ग्वालियर ने पहले बैटिंग करते हुए 93 रन बनाए रवींद्र वर्मा ने 23 रन बनाए इंदौर ने बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 92 रन पर ढह गई सुनील और अमन ने दो-दो विकेट लिए इस प्रकार ग्वालियर में एक विकेट से  जीत हासिल की।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours