#sagar #raghuThakur #RTOSCAM #constable #corrouption

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 एक सिपाही अकेले 50 करोड़ का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है। इतना बड़ा भ्रष्टाचार उच्च अधिकारियों और सरकार के प्रतिनिधियों की सहभागिता के बगैर नहीं हो सकता है। परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा प्रकरण की जांच विस्तार से होना चाहिए। 

यह विचार लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने आज सागर प्रवास पर  पत्रकारों से चर्चा के दौरान व्यक्त किये उन्होने कहा कि पिछले ढाई दशक के दौरान सरकार के तीन-चार कार्यकाल में परिवहन विभाग की जांच कराई जाना चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार का बड़ा स्त्रोत बंद हो सके। 

श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आरटीओ के नाकों को समाप्त करने का निर्णय पूर्व में ही लिया था जिसके अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं ट्रक चालकों की परेशानी कम होने के साथ ही विभागीय भ्रष्टाचार पर बंदिश और ईधन और प्रदूषण में कमी आयेगी। 

श्री ठाकुर ने कहा कि बंगलादेश के हालात निरंतर बिगड़ रहे हैं और जिया उर्र रहमान की पार्टी में अराजकता कीस्थिति व अल्पसंख्यकों पर ज्यादती हो रही है जो कि चिंताजनक हैं. हाल ही में बंगलादेश में पाक के सैन्य अधिकारियों को अपने कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया है। 

प्रधानमंत्री कोइस सवाल पर गहराई से विचार करना चाहिए चूंकि बंगलादेश भारत की सीमाओं से सटा है उसका प्रभाव पड़ सकता है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर लोसपा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि डॉ सिंह ने संसद में लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन किया और प्रतिपक्ष को सम्मान दिया। 

उन्होंने कहा कि खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंहने पिछले दिनों विधानसभा में मालथौन नाके  पर अराजकता की स्थिति होने और ट्रक-चालकों से अवैध वसूली की बात उठाई थी। उनकी सूचना सही होगी वे गंभीरता से मामलों को उठाते हैं किन्तु इस एक घटना को आधार बनाकर परिवहन नाकों पर चैकिंग बंद किये जाने के निर्णय को नकारा नहीं जा सकता। 

उन्होंने कहा कि सागर जिला अस्पताल अलग से संचालित होना चाहिए। इस मामले में सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने भी अपनी ओर से पहल की है। मैं सागर की जनता की भावनाओं के अनुरूप उनके इस प्रयास पर उन्हें धन्यवाद देता हूं। राज्यसरकार ने तिली अस्पताल में एक वार्ड को लोकर्पण कराकर तिली अस्पताल को अलग से संचालित करने की मंशा दिखाई है मुझे उ्मीद है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव शीध्र ही तिली अस्पताल और बीएमसी के मर्जर संबंधी निर्णय को समाप्त करने की घोषणा करेंगे।

रघु ठाकुर ने कहा कि वर्ष १९६४ में राममनोहर लोहिया ने सबसे पहले नदी जोड़ों योजना की पहल की थी । उन्होंने कहा था कि बाढ़ और सूखा सबसे बड़ी बीमारी है। प्रतिवर्ष इससे प्रभावित लोगों की मदद के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। स्वतंत्रता के बाद से अब तक बाढ़ व सूखा के नाम पर 40 लाख करोड़ रुपए खर्च हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इतिहास के बारे में निष्पक्ष दृष्टिïकोण रखना चाहिए।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours