#sagar #ReviewMeeting #ACS MPGovt

प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े अधिकारी संभाग और जिला स्तर पर प्रशासन के कामकाज का  मुआयना करने के लिए दौरे पर दौरा करते रहते हैं , लेकिन ऐसे दौरे अधिकतर औपचारिकता बन कर ही रह जाते हैं। बैठकों में निर्देशों और नसीहतों की बाढ़ सी आती है लेकिन जमीन पर कोई ख़ास  बदलाव होता नहीं नजर आता है

सागर जिले में ही प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल नहीं हो पाने की ख़बरें लगातार मीडिया के जरिये सामने आ रहीं हैं। अधिकारियों और उनके अधीनस्थों के बीच  भाषाई विभिन्नता के चलते कारगर संवाद नहीं हो पाना भी चर्चा में है इससे जनता के काम भी लंबित होते जा रहे हैं

कुछ आला अधिकारी कमरों में बैठकर ही जिले का प्रशासन चला रहे हैं। चर्चा है आम जनता तो ठीक उनके  अधीनस्थ अमले को  भी उनसे मिलने में पसीना आ रहा है। अधिकारियों को जनता की तकलीफों से ज्यादा अपने बंगलों, गाड़ियों और सुख-सुविधा को चुस्त-दुरुस्त बनाने की ज्यादा फिक्र करने वाला बताया जा रहा है

क्या प्रशासन के कामकाज पर नजर रखने के लिए भी राजधानी के आला अधिकार कोई ऐसा  कुशल कामकाज प्रबंधन और निगरानी तंत्र नहीं बना सकते और जिससे  उन्हें पता चलता रहता की  उनके दौरों से हकीकत में जमीनी स्तर पर कोई बदलाव हो भी रहा है या नहीं?


Sagar Watch News

Sagar Watch News/ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं सागर जिले के पुलिस विभाग के प्रभारी संजीव शमी ने कहा कि शासन के द्वारा पुलिस विभाग में भर्ती की प्रक्रिया जारी है और 7500 पुलिस की भर्ती और होगी जिससे कि जहां पुलिसकर्मियों की कमी है वहां पूरी होगी।

उन्होंने संभाग के पुलिस को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए लगातार समीक्षा करें व समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन थाना एवं चौकियों का परिसीमन होना है उनका कार्य तत्काल पूर्ण करें जिससे कि थाना या चौकियों को बढ़ाया या घटाया जा सके।

उन्होंने जिलों में यातायात और जुर्म पर पर कारगर रोक लगाने के लिए जो जिले छूट गए हैं उन  में सीसीटीवी कैमरे तत्काल लगाए जाने के लिए कहा जिससे कुशल यातायात प्रबंधन तंत्र  (Intelligent Traffic Management System) सिस्टम के माध्यम से यातायात  एवं अपराध रोकने में सहायता मिलेगी। 

श्री शमी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश हैं कि  खुले में मांस बिक्री, शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा शीघ्र ही पुलिसकर्मियों के लिए आवास तैयार करने के लिए योजना तैयार की जा रही है जिससे कि सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को आवास मिल सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग करें और मापदंड पूरे न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में संभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर मुख्य सचिव गृह एवं संभागीय प्रभारी सचिव   एस एन मिश्र  ने संपूर्ण बुंदेलखंड में वाटर ऑडिट करके क्षेत्र के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कुल आवश्यकता का आंकलन किया जाए। चूंकि बुंदेलखंड वर्षा ऋतु के दृष्टिगत क्षेत्र शैडो रीजन होने के कारण पानी की कमी से जूझता है। इससे उबरने के लिए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, सिंचाई, उद्योग आदि सभी आवश्यकताओं का आंकलन कर कमिश्नर तथा सभी कलेक्टर्स एक मास्टर प्लान तैयार करें। 

उन्होंने राजस्व महाभियान के अंतर्गत रिकॉर्ड शुद्धिकरण, अभिलेख दुरुस्ति, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि सभी प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आमजन की सुविधा के लिए चलाये जा रहे इस अभियान पर पूरी गंभीरता से कार्य किया जाए।

अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़कों का रेस्टोरेशन कार्य त्वरित गति से किया जाए। रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण रूप से ठेकेदार की जिम्मेदारी है, जिसे अभियान के रूप में किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर सभी कलेक्टर्स इस पर सख्ती से कार्यवाही करें।

उन्होंने संभाग के सभी जिलों में बसों की सघन जांच कराए जाने के भी निर्देश दिए इसके अंतर्गत बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट, आवश्यक परमिट/ लाइसेंस, बसों की समय सारणी, वे समय पर चल रहीं हैं अथवा नहीं, टिकट के उचित मूल्य आदि सभी बिंदुओं की जांच करने के निर्देश दिए हैं। 

इसी के साथ उन्होंने सभी कलेक्टर्स को नियमित रूप से करें जेल निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत विस्थापितों को समय से मुआवजा राशि मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अतिरिक्त विस्थापन स्थल पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों यह भी सुनिश्चित किया जाए।


उन्होंने संभाग के सभी जिलों के एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चुने गए उत्पादों की भी अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने अवैध शराब बिक्री पर रोक तथा निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार खुले में मांस विक्रय पर सख्ती से कार्यवाही करने तथा उचित स्थान पर मांस विक्रय के संबंध में निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्देशानुसार उपयोग किया जाए , परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं को परेशान ना होना पड़े इसलिए डीजे आदि भी निर्धारित समय और ध्वनि के अनुसार उपयोग में लिये जाएं इस संबंध में भी स्पष्ट निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने समीक्षा बैठक में पूर्व बैठकों का पालन प्रतिवेदन, जन कल्याण पर्व/ अभियान की अद्यतन प्रगति, राजस्व महा अभियान-3 की अद्यतन प्रगति, केन-बेतवा लिंक की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की।

बैठक में एडीजी संजीव शमी, संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, डीआईजी सागर सुनील कुमार जैन, डीआईजी छतरपुर ललित शाक्यवार, कलेक्टर सागर  संदीप जी आर, कलेक्टर दमोह संदीप कुमार कोचर, छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल, टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा, पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार, निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ ,पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल, पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन, पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा, पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी राय सिंह नरवरिया, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई, सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours