#todaysHeadlines #Newsinshort #PM #rajkapoor
Sagar Watch
अख़बारों की सुर्ख़ियों से | News Headlines
अखबारों ने संसद के शीतकालीन सत्र में चल रही उथल-पुथल को भी रपट प्रकाशित कीं हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ( Times Of India) लिखता है, "भारत ब्लॉक ने कहा कि उपराष्ट्रपति पक्षपाती हैं; भाजपा ने बेफिक्र होकर धनखड़ का समर्थन किया।"
एशियन एज (The Asian Age) ने सुर्खियां बटोरीं, "उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा, सोरोस मुद्दे ने संसद को ठप कर दिया।"
हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) की रिपोर्ट कहती है, "दिल्ली में पारा 1987 के बाद सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।"
बिजनेस स्टैंडर्ड (Business Standard) की सुर्खी कोका कोलामय रही है, "कोका-कोला अपनी बॉटलिंग यूनिट में 40 प्रतिशत हिस्सा जुबिलेंट भारतीय समूह को बेचेगी।"
अंत में, जैसे-जैसे देश के युवा तेजी से बदलते डिजिटल युग में आगे बढ़ रहे हैं, 'ब्लू कार्बन' 'डिजिटल नोमैड' और फ्लॉक्स जैसे 47 शब्दों ने भारत की ताकत को स्वीकार करते हुए एक नए शब्दकोश में जगह बनाई है। "द पायनियर (The Pioneer) लिखता है, देसी 'जुगाड़' और अन्य शब्द नए शब्दकोष में शामिल किए गए हैं।
वहीँ टाइम्स ऑफ इंडिया ( Times Of India) ने सर्वोच्च न्यायालय से जुडी खबर को प्रमुखता से छापा है अखबार कहता है "सुप्रीम कोर्ट आज पूजा स्थल अधिनियम की वैधता पर विचार करेगा ।"
न्यूज़ 18 (News 18 ) ने बॉलीवुड जगत की एक रोचक खबर दिखाई हैं।लिखा है लोकप्रिय कलाकार राज कपूर के 100 वां जन्मदिवस पर होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने गए कपूर परिवार के समूह फोटो समय "करिश्मा कपूर कैमरे की तरफ देखते हुए कहती हैं, ‘मैं वाकई बहुत नर्वस हूं’ और इस पर पीएम मोदी उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘क्या आप लोग कैमरे के सामने नर्वस नहीं होते।’
वैश्विक मुद्दों पर सीएनबीसीटीवी 18 (CNBCTV18) ने कच्चे तेल पर शीर्षक "रूस के खिलाफ और प्रतिबंधों के अमेरिका के संकेत से तेल कीमतों में तेजी जारी" खबर प्रकाशित के है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours