#cleanilessDrive #sagar #nagarnigam #2024 #liquorshops

Sagar watch news

Sagar Watch News/
 स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सागर को अच्छा दर्जा प्राप्त करने के लिए नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है इसलिए सभी जोन प्रभारी अपने वार्ड में नागरिकों का सहयोग लें तथा स्वच्छता मित्र बनाएं यह निर्देश निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिए 

  • सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कचरादान रखवाएं जिससे सड़कों पर कचड़ा न दिखाई दे।  
  • स्वच्छ वार्ड एवं स्वच्छ बाजार का दर्जा तय  कर उन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा । 
  • नगर निगम क्षेत्र के सभी शौचालयों की प्रतिदिन सफाई करवाकर उन्हें स्वच्छ रखें। 
  • जिन -जिन स्थानों पर शराब की दुकानें हैं वहां पर आसपास लगातार निगरानी करें और गंदगी करने पर चालानी  कार्रवाई करें। 
  • शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की लगातार सफाई कराएं। 
  • अगर मॉडर्न टॉयलेट, सुलभ शौचालय,मॉडर्न सुलभ शौचालय गंदे पाए जाएं तो उन पर जुर्माना किया जायेगा 

  • जिन शौचालयों में कर्मचारी नहीं है उन पर तत्काल कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे कोई भी शौचालय बंद न रहे।

इसी सिलसिले में निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने  विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए आवश्यक तैयारी प्रारंभ करें तथा जो भी स्वच्छता सामग्री की आवश्यकता है उसकी  जानकारी तत्काल दें जिस सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जा सके। सभी कर्मचारी स्वच्छता संवाद के स्क्रीनशॉट लेकर ग्रुप पर डालेंगे ।

निगमायुक्त ने कहा कि जहां पर किसी कार्य के कारण स्वच्छता संबंधी कार्य रुक रहे हैं वहां की जानकारी  दें और प्राथमिकता से कार्य कराएं जिससे गंदगी न हो। उन्होंने कहा कि सभी जॉन प्रभारी ध्यान रखें कि स्वच्छता एप पर आई शिकायतों का तत्काल निराकरण करें । 


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours