#sagar #politics #BJP #Kshatriya
Sagar watch News/ 08 दिसम्बर 2024: विगत दिनों जिले के कतिपय राजनैतिक परिवार द्वारा दाल-बाटी के नाम पर क्षत्रिय समाज के कुछ लोगों को एक निजी होटल में आमंत्रित किया गया और आनन फानन में राजनैतिक परिवार ने अपने भतीजे के नाम पर उपस्थित क्षत्रिय समाज के सामने एक पंक्ति का प्रस्ताव लेकर अध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया जिससे सागर जिले के संपूर्ण क्षत्रिय समाज में असंतोष का वातावरण बना है।
क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि ना तो नियुक्ति में समाज के वरिष्ठ लोगों को आमंत्रित किया गया और ना ही बैठक में आये लोगों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। ऐसी क्या मजबूरी बनी थी कि दाल वाटी के नाम पर क्षत्रिय समाज के लोगों को बुलाकर एक लाईन का प्रस्ताव लाकर अपने ही भतीजे को अध्यक्ष घोषित करा दिया।
जिले के वरिष्ठ क्षत्रिय समाज के लोगों ने रविवार को तहसील स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास पर एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता क्षत्रिय समाज के जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा सिंह महुआखेड़ा द्वारा की गई थी। बैठक में क्षत्रिय समाज के वर्तमान अध्यक्ष हरिराम सिंह कैथोरा भी उपस्थित रहे। बैठक में विगत दिनों हुए एक तरफा अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
लोगों का कहना था कि बिना वर्तमान अध्यक्ष और निर्वाचन अधिकारी की सहमति व जानकारी लिए यह घोषणा पूर्णतः अवैधानिक है। विस्तार से चर्चा करने के बाद उपस्थित कोर कमेटी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जिले के क्षत्रिय समाज का एक महाअधिवेशन आयोजित किया जावेगा। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सभी को मौका दिया जावेगा तथा समन्वय अथवा निर्वाचन से एक नाम की घोषणा ही जावेगी।
यह भी निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष का पद किसी बड़े राजनैतिक परिवार से ना हो क्योंकि बड़े राजनैतिक परिवार समाज का उपयोग अपने निजी हित में करते हैं। विगत कई वर्षों का अनुभव है कि बडे राजनैतिक परिवारों द्वारा कोई ऐसा कार्य नहीं किया गया जो समाज के हित में रहा हो।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न नहीं हो जाता है। तब तक कोई भी नियुक्ति ना की जावे यदि कोई नियुक्ति की जाती है अथवा संगठन की गतिविध जारी रखी जाती है तो वो अवैध मानी जावेगी साथ ही यह निर्णय लिया गया कि जब तक क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष का निर्णय नहीं होता है तब तक वर्तमान अध्यक्ष हरिराम सिंह कैथोरा कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से
राजेन्द्र सिंह मोकलपुर,
एड. अनिल सिंह,
नर्वदा सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य,
हीरा सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष ,
अवध किशोर बेरखेरी पूर्व जिला पंचायत सदसय ,
गोविंद सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष मालथौन,
शिवराज सिंह छापरी, अमर सिंह डाबरी, डी.एस.मासाब देवरी,
पूर्व जनपद अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, धीरज सिंह औरिया,
देवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत,
साहब सिंह सेमरा, सरवन सिंह मिडवासा,
राजकुमार सिंह बरकोटी,
मंगल सिंह बंडा,
हरनाम सिंह सागौनी,
सत्यजीत सिंह बीना,
एड. कल्याण सिंह रम्पुरा,
भूपेन्द्र सिंह सिगदौनी,
अभिजीत सिंह (गोल्डी) उदयपुरा,
पप्पू गौर रहली,
सीताराम सिंह बड़गान,
हैमेश सिंह टीला, देवेन्द्र सिंह अटारी,
भरत सिंह भापेल,
अशोक सिंह सेवन,
अभय प्रताप सिंह पथरिया,
इंद्राज सिंह ढ़करई,
इंद्राज सिहं खुरईथावरी,
बृजेन्द्र सिंह बिलहरा सहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours